होशंगाबाद: आयुक्त नर्मदापुरम् के प्रयासों से स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद के विक्रय में आई वृद्धि

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
होशंगाबाद: आयुक्त नर्मदापुरम् के प्रयासों से स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद के विक्रय में आई वृद्धि

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। होशंगाबाद आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग रजनीश श्रीवास्तव के प्रयासों से स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय में वृद्धि परिलक्षित हुई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने तदाशय की जानकारी देते हुए बताया है कि होशंगाबाद जिले में स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री हेतु जिला मुख्यालय स्तर पर 5 दुकानों, विकासखंड स्तर पर 3 एवं ग्राम स्तर पर 28 दुकानों में आचार, साबुन, सेनेटरी नेपकिन, अगरबत्ती, डिटर्जेंन्ट, फ्लोर क्लीनर, सेनेटाईजर, मास्क आदि उत्पाद विक्रय हेतु निर्धारित किये गये हैं। स्वसहायता समूहो द्वारा निर्मित आजीविका उत्पादों को ग्राम ब्लॉक एवं जिला स्तर में साप्ताहिक हॉट बाजारो में भी विक्रय किया जा रहा है। इसके अलावा जिले में स्वसहायता समूहों के उत्पादों को आजीविका मिशन होशंगाबाद द्वारा वेबसाईट mydukaan.io/aajeevikabazarhoshangabad से लिंक किया गया है, इस सुविधा से आजीविका उत्पाद अब सीधे घर से ही ऑनलाईन उपलब्ध होने से उत्पाद विक्रय में वृद्धि हुई है और इसका सीधा लाभ स्वसहायता समूहो को मिल रहा है जिससे आय में वृद्धि हुई है। जिले में विकासखंड होशंगाबाद, केसला, पिपरिया, सोहागपुर, सिवनीमालवा, बनखेड़ी, बाबई आदि क्षेत्रो में स्वसहायता समूहो द्वारा निर्मित उत्पादो के विक्रय हो रहा है। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशन में जिले में स्व सहायता समूह की महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उन्हें रोजगार से जोड़ने हेतु बेहतर प्रयास किए जा रहे है। सीईओ जिला पंचायत श्री सरियाम ने बताया है कि वर्तमान में जिले के स्वसहायता समूहो द्वारा जिला स्तर पर होशंगाबाद में ओमकार किराना, आदित्य प्रोविजन, प्रदीप किराना, प्रथम मेडिकल, श्रीराम मेडिकल, विकासखंड स्तर पर सिवनीमालवा में रघुवंशी दूध डेयरी, राधा दूध डेयरी, बाबई में आजीविका बाजार सीटीसी तथा ग्राम स्तर पर ग्राम चीपखेड़ा में राजकुमार किराना स्टोर्स, सुखतवा में तनु मेडिकल स्टोर्स, जय श्री कृष्ण स्टोर्स, पथरोटा में गौरी किराना स्टोर्स, दौडी में गीता किराना स्टोर्स, चांदकिया में गणेश किराना, झुनकर में आशी किराना स्टोर्स, नागपुरकलां में राजपूत किराना स्टोर्स, ग्राम हथवास में वीर किराना स्टोर्स, रघुवंशी किराना, अंजली शाँपिंग माल, ग्राम तरौनकलां में दुर्गा सोनी आजीविका सेनेटरी (अन्नपूर्णा समूह), मटकुली में सोनी किराना, राईखेड़ी में गीता सराठे किराना दुकान (महक स्वसहायता समूह), रानी पिपरिया में नर्मदा किराना, छेड़का में संध्या किराना दुकान, जमुनिया में निर्मला कोरी किराना दुकान, अजबगांव में पार्वती अहिरवार आजीविका उत्पाद विक्रय केन्द्र (गंगा स्व सहायता समूह), राजोराजाट में कृष्णा जनरल स्टोर, जोगीवाड़ा में कांति बाई साबुन विक्रय केन्द्र (शारदा स्वसहायता समूह), बिछुआ में यज्ञवती पूर्वी बॉस के खिलोन की दुकान साबुन विक्रय केन्द्र (राधा स्वसहायता समूह) एवं माधुरी यादव किराना दुकान (माँ दुर्गा स्व सहायता समूह), ग्राम मछेराकलां में सविता कहार किराना दुकान (माँ सरस्वती स्व सहायता समूह), ग्राम माल्हनवाड़ा में देव मेडिकल एवं सेमरीहरचंद में सिद्धि आजीविका बुटिक सेंटर स्वसहायता समूहो द्वारा संचालित किये जा रहे हैं। इन प्रतिष्ठानों पर स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्री विक्रय के लिए उपलब्ध है। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने जिले के लोगो से अपील की है कि वे स्वसहायता समूहो द्वारा निर्मित सामग्री का क्रय कर उन्हें प्रोत्साहित करें।

Created On :   29 Oct 2020 2:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story