- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- डॉयल 100 स्टॉफ ने रोका , समझाइश...
डॉयल 100 स्टॉफ ने रोका , समझाइश देकर परिजानों के साथ भेजा घर

डिजिटल डेस्क रीवा । पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या का मन बना लिया। घर से निकलकर वह क्योंटी जलप्रपात पहुंच गई। लेकिन यहां एक स्थानीय व्यक्ति ने डॉयल-100 को कॉल कर दिया। प्वाइंट मिलते ही डॉयल-100 मौके पर पहुंची और महिला को आत्महत्या करने से रोकने के साथ ही उसे समझाइश देकर घर भेजा। जिले के गढ़ थाना अंतर्गत क्योंटी जल प्रपात में शुक्रवार की सुबह एक महिला आत्महत्या के इरादे से पहुंची थी। लेकिन एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा समय रहते डॉयल-100 को सूचना दे देने से महिला की जान बच गई। बताते हैं कि डॉयल-100 में तैनात सैनिक रामफल साकेत, सैनिक रामलखन मिश्रा और पायलट अर्जुन प्रसाद क्योटी जल प्रपात पहुँचे और कॉलर सुनील पांडेय से मिले। जिसके बाद महिला को समझाया गया।
हिनौती गांव की है महिला
हिनौती गांव की निवासी 40 वर्षीय इस महिला ने डॉयल- 100 स्टॉफ को बताया कि वह पारिवारिक कलह के कारण अपनी जान देने पहुँची थी। डॉयल-100 स्टाफ ने परिजनों को बुलाया। महिला की काउंसिलिंग की गयी और परिजनों को ध्यान रखने की हिदायत दी गयी ।
Created On :   27 Aug 2021 2:57 PM IST