चिकित्सक ईश्वर का रूप हैअपने कर्तव्य का ठीक प्रकार से करें निर्वहन

Doctor is the form of God, discharge your duty properly
चिकित्सक ईश्वर का रूप हैअपने कर्तव्य का ठीक प्रकार से करें निर्वहन
बलिया चिकित्सक ईश्वर का रूप हैअपने कर्तव्य का ठीक प्रकार से करें निर्वहन

डि़जिटल डेस्क, बलिया।सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक आयोजित की गई । बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलने वाली सभी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और उसकी समीक्षा की । इस बैठक में सांसद ने चिकित्साधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि जनता का स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है। सभी चिकित्साधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में निवास करें और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दे। जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण हो चुका है वहां पर चिकित्सकीय कार्य अभिलंब आरंभ कर दिया जाए। साथ ही नवनिर्मित चिकित्सकीय भवनों को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए और वहां पर डॉक्टरों की तैनाती कर दी जाए ।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर चिकित्सा अधिकारियों की कमी है वहां पर रोस्टर वाइज चिकित्सकों को नियुक्त किया जाए जिससे कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके । कहा कि एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए किसी भी मरीज को एंबुलेंस के कारण स्वास्थ सुविधा में देरी नहीं होनी चाहिए। सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीजों को बलिया से बाहर रेफर करना बंद कर दीजिए अगर अति आवश्यक हो तो वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य जनपदों के चिकित्सा अधिकारियों से संपर्क करके इलाज किया जाए। रेफर करने से मरीजों को ना केवल स्वास्थ्य असुविधा होती है अपितु धन की भी हानि होती है। उन्होंने कहा कि बलिया को स्वास्थ्य का हब बनाना है।  कहा कि चिकित्सक ईश्वर का रूप है अपने कर्तव्य को ठीक प्रकार से निर्वहन करें और जनता का भरोसा हासिल करें। सांसद ने बलिया की महत्ता को बताते हुए अधिकारियों से कहा कि बलिया जनपद नहीं राष्ट्र है इसे स्वस्थ बनाए रखने में सहयोग करें.

Created On :   30 May 2022 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story