- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- देर रात बज रहा था डीजे, एसडीएम...
देर रात बज रहा था डीजे, एसडीएम पहुंचे, हुई एफआईआर
डिजिटल डेस्क, रीवा शादी के जश्न में लोग इस कदर डूबे थे कि नियमों को भी तार-तार कर बैठे। देर रात तेज आवाज में डीजे बजने की शिकायत पर एसडीएम पहुंच गए। उन्होंने डीजे जब्त कराने की कार्रवाई की। समान थाना में एफआईआर भी की गई।
समान थाना क्षेत्र में स्थित रॉयल पैलेस में आयोजित समारोह में रात दस बजे के बाद भी डीजे की धमक पूरे जोरों पर थी। डीजे की धुन पर थिरक रहे लोगों को कोई डर नहीं था। इसी दौरान एसडीएम अनुराग तिवारी पुलिस के साथ यहां पहुंच गए। पुलिस को देखते ही खलबली मच गई।
इन पर एफआईआर
समान थाना पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धारा १८८ एवं मप्र कोलाहल अधिनियम की धारा १५ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। यह प्रकरण डीजे संचालक मो. नियाज अंसारी और अनिल सिंह बघेल के विरूद्ध दर्ज किया गया है। बताया गया है कि अनिल सिंह बघेल के यहां भी यह आयोजन था।
मैरिज हॉल संचालक को नोटिस
विवाह घर में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर डीजे जब्ती और एफआईआर की कार्रवाई करने के साथ ही मैरिज हॉल के संचालक को नोटिस जारी की गई है। उनसे यह पूछा गया है कि आखिर नियम का पालन क्यों नहीं किया जा रहा था।
क्या है गाइडलाइन
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार शहरी क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित है।
Created On :   22 Jan 2022 2:55 PM IST