- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पालघर
- /
- जीत का अंतर घटा, पालघर बचाने में...
जीत का अंतर घटा, पालघर बचाने में कामयाब रही भाजपा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2014 के लोकसभा में भारी मतों के अंतर से पालघर लोकसभा सीट जीतने वाली BJP को अपनी यह सीट बचाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस सीट से BJP सांसद रहे दिवंगत चिंतामणि वनगा परिवार के शिवसेना का दामन थामने के बाद पार्टी को जीत के लिए सहानुभूति वोट का भी सहारा नहीं था। लेकिन हिंदीभाषियों के समर्थन और आदिवासी चेहरे राजेंद्र गावित के चलते पार्टी कम अंतर से ही सही पर यह सीट जीत तक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की साख बचाने में सफल रही।
पालघर सीट से BJP सांसद चिंतामणि वनगा के निधन से यह सीट रिक्त हुई थी। वनगा के बेटे श्रीनिवास वनगा के अचानक शिवसेना उम्मीदवार बनने से BJP मुश्किल में पड़ गई थी। पार्टी को अंतिम समय में कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री राजेंद्र गावित को उम्मीदवार बनाना पड़ा था। सहानुभूति के चलते श्रीनिवास वनगा ने BJP उम्मीदवार गावित को कड़ी टक्कर दी। 2014 में BJP ने यह सीट 2 लाख 39 हजार 520 वोटो के अंतर से जीता था। जबकि इस बार यह अंतर सिर्फ 29 हजार 574 वोट का रहा। हालांकि 2014 में यहां 62.90 फीसदी मतदान हुआ था। जबकि इस उपचुनाव में 53.22 प्रतिशत वोटिंग हुई। पिछली बार शिवसेना BJP के साथ थी और कांग्रेस-राकांपा ने भी यहां अपना उम्मीदवार नहीं खड़े किए थे।
जीत के अंतर में भारी गिरावट
यहां कांग्रेस की हालत सबसे खराब रही। BJP उम्मीदवार गावित को कुल 2 लाख 72 हजार 780 वोट मिले जबकि उनके निकटम प्रतिद्धंदी शिवसेना के श्रीनिवास वनगा को 2 लाख 43 हजार 206 वोट हासिल हुए। बहुजन विकास आघाडी के उम्मीदवार बलिराम जाधव 2 लाख 22 हजार 837 वोट प्राप्त कर तीसरे क्रमांक पर रहे। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सांसद दामोदर शिंगड़ा को सिर्फ 47713 वोट मिले। कांग्रेस के शिंगडा कुल पड़े वोट 869976 का 6 फीसदी हासिल नहीं कर सके। इस लिए नियमों के अनुसार यहां कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई।
BJP को हिंदीभाषियों का मिला साथ
पालघर लोकसभा सीट के हिंदीभाषी बाहुल्य इलाके नालासोपारा व वसई में BJP उम्मीदवार को शिवसेना के मुकाबले अधिक वोट मिले हैं। हालांकि इन इलाकों में बहुजन विकास आघाडी के उम्मीदवार बलिराम जाधव BJP-शिवसेना उम्मीदवारों पर भारी पड़े। BJP ने यहां अपने हिंदीभाषी नेताओं की फौज उतार दी थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी BJP उम्मीदवार गावित के लिए वोट मांगने पालघर आए थे।
2014 2018
BJP 5,33,201 2,72,780
शिवसेना -- 2,43206
कांग्रेस -- 47713
बविआ 2,93,681 2,22,837
सीपीआई 76890 71,887
Created On :   31 May 2018 7:44 PM IST