सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में जिला पंचायत को प्रदेश में प्रथम स्थान

District Panchayat got first place in the state in resolving the cases of CM Helpline
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में जिला पंचायत को प्रदेश में प्रथम स्थान
रीवा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में जिला पंचायत को प्रदेश में प्रथम स्थान

डिजिटल डेस्क, रीवा। सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में जिला पंचायत रीवा को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि जिला पंचायत को मार्च माह में 1614 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से सर्वाधिक शिकायतें संतुष्टिपूर्वक निराकृत की गईं। जिला पंचायत 92.85 वेटेज स्कोर के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े तथा अन्य अधिकारियों को इस सफलता के लिए बधाई दी है।
सामाजिक न्याय विभाग भी प्रथम
सामाजिक न्याय विभाग रीवा को भी 94.88 प्रतिशत वेटेज अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी विभागों में लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण के लिए लगातार प्रयास किए गए। इसके लिए जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन भी किया गया, जिसके कारण प्रकरणों का तेजी से निराकरण हुआ। रीवा जिले में मार्च माह में प्रदेश में सर्वाधिक 14118 शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में दर्ज की गईं। इनमें से 11 हजार से अधिक शिकायतों का निराकरण किया गया, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। सभी विभागों की रैंकिंग में सुधार हुआ है।
सामूहिक रैकिंग में आठवां स्थान
सभी विभागों की सामूहिक रैंकिंग में जिले को प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त हुआ है। रीवा जिला प्रथम समूह के जिलों में शामिल है।
पुलिस विभाग टॉप-१० में
पुलिस विभाग भी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में 87.34 कुल वेटेज स्कोर के साथ टॉप टेन जिलों में शामिल है।

Created On :   22 April 2022 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story