- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- होशंगाबाद
- /
- दस्तक अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय...
दस्तक अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय प्री दस्तक कार्यशाला आज
डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। जिले में दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन 11 जनवरी से 13 फरवरी 2021 तक संचालित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने बताया है कि इस संबंध में जिला स्तरीय प्री दस्तक कार्यशाला का आयोजन 31 दिसम्बर को दोहपर 2 बजे से जिला प्रशिक्षण केन्द्र होशंगाबाद में होगा। उन्होंने जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, समस्त सेक्टर चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला कम्यूनिटी मोबिलाईजर एनएचएम, समस्त विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लाक कम्यूनिटी मोबिलाईजर, बीईई, समस्त सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया है कि वे उक्त कार्यशाला में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बताया गया है कि अभियान के तहत 11 से 13 जनवरी 2021 तक स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त दल जिसमें एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा 5 वर्ष की उम्र तक के बच्चों वाले परिवारों के घर-घर जाकर बच्चो में प्राय: पाई जाने वाली बीमारियों की सक्रिय पहचान एवं उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाना है। इस परिप्रेक्ष्य में 31 दिसम्बर को कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
Created On :   31 Dec 2020 4:15 PM IST