ज्यादा मुनाफा का लालच देकर 26 हजार कराए जमा।

Deposited 26 thousand by giving the lure of more profit.
ज्यादा मुनाफा का लालच देकर 26 हजार कराए जमा।
एसपी कार्यालय में की ठगी की शिकायत ज्यादा मुनाफा का लालच देकर 26 हजार कराए जमा।

डिजिटल डेस्क, रीवा। ज्यादा मुनाफा का लालच देकर 26 हजार रूपये जमा करा लिए। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी हाथ कुछ नहीं आया। अब जमा रकम वापस मांगने पर आनाकानी की जा रही है। जिससे परेशान होकर पीडि़ता ने एसपी कार्यालय में शिकायत की है।

ऑफिस भी बदला-

सिरमौर के तिलखन गांव में रहने वाली दीक्षा सिंह ने एसपी कार्यालय में शिकयत की है, कि मार्च 2021 में दो लोगों द्वारा एसार्ट कम्पनी में निवेश करने एवं ज्यादा मुनाफा का लालच देकर 26 हजार रूपये जमा कराए। जब इस रकम की वापसी के लिए सम्पर्क किया तो टाल-मटोल किया जाने लगा। अब तो पैसा देने से मना ही कर दिया है। इतना ही नहीं ऑफिस भी बदल दिया है।

एफआईआर दर्ज की जाए-

पीड़िता ने कहा कि उसने रमाकांत और अमन पटेल के माध्यम से यह रकम जमा की थी। दोनों ही एसार्ट के कर्मचारी है। इनके विरूद्ध ठगी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाए।
 

Created On :   23 April 2022 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story