- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- कल्याण
- /
- सांसद शिंदे की मांग - रेलवे सीनियर...
सांसद शिंदे की मांग - रेलवे सीनियर सिटीजन को दिया जाने वाला कन्सेशन तत्काल प्रभाव से करें शुरु
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. कल्याण से शिवसेना सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे ने लोकसभा में वरिष्ठ नागरिकों की बिगडी आर्थिक स्थिति की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए मांग उठाई कि वह इस मुद्दे को संवेदना के दृष्टिकोण से देखे और इन लोगों को दिए जाने वाले रेलवे कन्सेशन को तत्काल प्रभाव से शुरू करें।
शुक्रवार को शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा कोरोना महामारी के पहले महिलाओं को 50 और पुरुष यात्रियों को 40 फीसदी छूट दी जाती थी, लेकिन रेलवे कोरोना महामारी के दौरान वर्ष 2020 के इसे बंद कर दिया। उन्होंने एक आरटीई के जवाब के हवाले से सदन में बताया कि 4 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों ने भारतीय रेल को फुल फेयर दिया है। इन वरिष्ठ नागरिकों में बहुत बड़ा वर्ग रिटायर्ड है और कोरोना महामारी के कारण इनकी आर्थिक हालत बिगड़ी है।
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे को संवेदना के दृष्टिकोण से देखे और सीनियर सिटिजंस को दिए जाने वाले कन्सेशन को तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाए, जिससे इस वर्ग को लाभ मिल सके।
Created On :   4 April 2022 5:32 PM IST