- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- कल्याण
- /
- कल्याण में वाई-फाई राउटर में...
हादसा: कल्याण में वाई-फाई राउटर में ब्लास्ट, मां-बेटे सहित तीन झुलसे
- ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज, लेकिन एक्शन नहीं
- मां-बेटे सहित तीन झुलसे
डिजिटल डेस्क, कल्याण. कल्याण (पूर्व) के नई गोविंदवाडी बस्ती में वाई-फाई राउटर में ब्लास्ट से मां-बेटे सहित तीन लोग जख्मी हो गए। बुरी तरह झुलसीं नगमा अंसारी की हालत गंभीर है। नगमा का तीन महीने का बेटा और नाजमीन शेख (10) भी जख्मी हैं। नवी मुंबई के नेशनल बर्न हॉस्पिटल में नगमा का उपचार किया जा रहा है। वहीं दोनों बच्चे कल्याण के मीरा हॉस्पिटल में भर्ती हैं। डोंबिवली की तिलकनगर पुलिस ने इंटरनेट ऑपरेटर राजू म्हात्रे के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मीटर से सटा था इंटरनेट वायर
नाजमीन की मां साईना शेख ने बताया कि घटना के वक्त तेज धमाका हुआ था। नगमा के पति अतीक अंसारी ने बताया कि वाई-फाई इंटरनेट वायर इलेक्ट्रिक मीटर से सटा था। धमाके के बाद बॉक्स के अंदर से आग की लपटें निकल रही थीं। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ितों के परिजन नाराज हैं।
Created On :   18 Dec 2023 9:21 PM IST