Kalyan News: जौनपुर में जमीन विवाद, कल्याण में चचेरे भाई ने कर दी हत्या, दौड़ाकर मारी गोली

जौनपुर में जमीन विवाद, कल्याण में चचेरे भाई ने कर दी हत्या, दौड़ाकर मारी गोली
  • जान बचाने घरों की डोरबेल बजाई, किसी ने नहीं दी मदद
  • चचेरे भाई ने दौड़ाकर मारी गोली
  • शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया

Kalyan News. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के एक परिवार में चल रहे जमीन विवाद में चचेरे भाई ने गोली मारकर शख्स की हत्या कर दी। यह हत्या बुधवार देर रात ठाणे जिले के कल्याण (पूर्व) में हुई। मृतक युवक का नाम रंजीत दूबे था। जो खडेगोलवली में रहता था और जौनपुर जिले के मड़ियाहूं तहसील के भवरास गांव का मूल निवासी था। विवाद के चलते इसके पहले रंजीत के पिता आद्याप्रसाद दूबे और मां आशादेवी पर भी हमला हुआ था, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात बारह बजे के करीब कल्याण (पूर्व) के प्रभुराम नगर में आरोपी रामसागर दूबे ने अपने चचेरे भाई रंजीत दुबे को दौड़ाकर गोली मार दी। गोली रंजीत के पैर में लगी था। वह घायल अवस्था में लवकुश अपार्टमेंट में घुस गया। रंजीत ने जान बचाने के लिए कई घरों की डोरबेल बजाई, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इस बीच रामसागर भी वहां पहुंच गया और उसने चाकू से रंजीत पर हमला कर दिया। जिससे रंजीत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस वारदात की सूचना मिलते ही कोलसेवाडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कुछ ही देर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया

मृतक रंजीत के पिता आद्याप्रसाद ने बताया कि हमने चार बार पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो शायद आज यह घटना नहीं हुई होती।

एक साल से चल रहा था गांव में विवाद

मृतक रंजीत की बहन पूनम तिवारी के मुताबिक, उसके पिता आद्याप्रसाद चार भाई हैं। गांव में जमीन को लेकर एक साल से भाइयों में विवाद चल रहा है। आरोपी रामसागर, आद्याप्रसाद के छोटे भाई का लड़का है। जबकि मृतक रंजीत दो भाइयों में बड़ा था। उसकी दो पुत्री और एक पुत्र है।

Created On :   20 Feb 2025 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story