डैम के दूसरी तरफ मिला चार दिन से लापता युवक का शव

Dead body of a youth missing for four days found on the other side of the dam
डैम के दूसरी तरफ मिला चार दिन से लापता युवक का शव
रीवा डैम के दूसरी तरफ मिला चार दिन से लापता युवक का शव

डिजिटल डेस्क रीवा।  चार दिन से लापता युवक का शव बकिया बराज में मिल गया है। तीन दिन से एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम तलाश में लगी थी। पुलिस का मानना है कि युवक ने आत्महत्या की है। लापता होने के दूसरे ही दिन युवक की स्कूटी और चाभी बकिया बराज के किनारे मिल गई थी। इसके बाद ही यहां सर्चिंग  शुरू की गई थी। दो दिन सर्चिंग में शव न मिलने पर जबलपुर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था। डीप डाइविंग एक्सपर्ट जबलपुर से मौके पर पहुंच गए थे, हालांकि इनकी जरूरत नहीं पड़ी। युवक का शव बकिया बराज में दूसरी तरफ मिला है।
चोरहटा थाना क्षेत्र के ग्राम रूपौली निवासी रजनीश तिवारी २७ वर्ष की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजन ने शुक्रवार को दर्ज कराई थी। युवक की तलाश पुलिस और परिजन द्वारा की जा रही थी। शनिवार को सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र में बकिया बराज के किनारे लावारिश हालत में स्कूटी मिली थी। जबकि चाभी चबूतरे में रखी थी। स्कूटी और चाभी मिलने के बाद यह आशंका जताई गई कि संभवत: यहां छलांग लगाकर रजनीश ने सुसाइड की है। जिस पर पुलिस ने एसडीआरएफ और होमगार्ड के तैराकों को यहां बुलाया और सर्चिंग शुरू की गई। सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र में शव बरामद हुआ। जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
१८ सदस्यीय दल कर रहा था सर्चिंग
रीवा और सतना के एसडीआरएफ और होमगार्ड का १८ सदस्यीय दल शनिवार से बकिया बराज में सर्चिंग कर रहा था। शनिवार को अंधेरा होने से पहले तक सर्चिंग की गई थी। रविवार की सुबह होते ही फिर दिनभर सर्चिंग की। लेकिन कहीं पता नहीं चला। सोमवार को सुबह होते ही फिर सर्चिंग शुरू हुई और सवा दस बजे शव बरामद हो गया। 
आधा किलोमीटर चलकर निकाला शव
बकिया बराज में जिधर लापता युवक की स्कूटी और चाभी मिली, उधर तलाश की जा रही थी। पानी भी बंद कराया गया था। तीसरे दिन बराज के दूसरी ओर शव दिखा। जहां आधा किलोमीटर चलकर शव को निकाला गया।  पत्थरों पर काई होने की वजह से काफी कठिनाई आई। तीसरे दिन जबलपुर के कंपनी कमांडर संतोष कुमार, रीवा टीम के प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह व सतना के प्रभारी विकास पाण्डेय के दिशा-निर्देशन में  शंभू पाण्डेय, विनीत शुक्ला, प्रदीप,  अनिल, दीनानाथ, राजोले आदि ने रेस्क्यू कर शव को निकला।

Created On :   10 Jan 2022 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story