- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दतिया
- /
- दतिया: नगरीय निकायों के चुनावों को...
दतिया: नगरीय निकायों के चुनावों को ध्यान में रखते हुए असामाजिक तत्वों के विरूद्ध बाउण्ड ओवर की कार्यवाही करें

डिजिटल डेस्क, दतिया। दतिया नगर निकाय के चुनावों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की आयोजित संयुक्त बैठक में निर्देश दिए कि ऐसे असामाजिक तत्व जो नगरीय निकाय के चुनावों में अवरोध पैदा कर सकते है। ऐसे तत्वों के विरूद्ध बाउण्ड ओवर की कार्यवाही करें। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने उक्ताश्य के निर्देश न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आगामी माह में नगर निकायों के निर्वाचन के संबंध में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य, अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया श्री अशोक सिंह चौहान, भाण्ड़ेर श्री अरविन्द सिंह माहौर सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित थे। कलेक्टर श्री संजय कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी माह में नगर निकाय चुनावों को देखते हुए सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उनके क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्रों का संयुक्त रूप से भ्रमण कर स्थिति का जायजा लें। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय के चुनावों को अधिकारीगण पूरी गंभीरता के साथ लें। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे असामाजिक तत्व जो चुनाव को प्रभावित कर सकते है। उन असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर बाउण्ड ओवर की कार्यवाही करें। जिससे चुनाव शांतिपूर्ण एवं र्निविघन रूप से सम्पन्न हो सके। कलेक्टर श्री कुमार ने सभी एसडीएमओ को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में थाना प्रभारी एवं राजनैतिक दलों की भी बैठक आयोजित कर उन्हें नगरीय निकाय के निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में अवगत कराया जाए और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जो आदर्श आचरण संहिता जारी की जायेगी उसके पालन के संबंध में भी जानकारी दी जाए। पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनावों को भी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव से किसी भी स्थिति में कम न आकें। इन चुनावों के दौरान छोटे-छोटे इश्यू महत्वपूर्ण होते है। जिन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला बदर के प्रकरणों पर विशेष ध्यान दिया जाए। 106 एवं 116 के प्रकरणों में बाउण्ड ओवर की भी कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए कि आर्म्स एक्ट के तहत् भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों को भी चिन्हित कर वहां के मतदाताओं से चर्चा की जाए।
Created On :   22 Dec 2020 2:57 PM IST