- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रायसेन
- /
- कलेक्टर ने शासकीय सेवकों के लंबित...
कलेक्टर ने शासकीय सेवकों के लंबित स्वत्वों और पेंशन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, रायसेन। शासकीय सेवकों के लंबित स्वत्वों तथा पेंशन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किए जाने के संबंध में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लंबित स्वत्वों अवकाश नगदीकरण, जीआईएस, एफबीएफ, जीपीएफ का भुगतान भी समय से किए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री भार्गव ने पेंशन संबंधी प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा आगामी तीन माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों का अग्रिम पेंशन प्रकरण पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत किए जाने के निर्देश हैं। उन्होंने काह कि शास के निर्देशों बाद भी विभागों द्वारा कोई अग्रिम प्रकरण वर्तमान में प्रस्तुत नहीं किया गया है जिससे पेंशन प्रकरणों के निराकरण में विलम्ब होता है। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को शासकीय सेवकों के प्रोफाईल, आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर में अपडेट किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। जिले में विभिन्न कार्यालयों के लगभग 631 शासकीय सेवकों के ऑनलाईन वेतन निर्धारण प्रकरण लंबित है जिससे शासकीय सेवकों के एरियर्स भुगतान नहीं हो पा रहे हैं। इसके साथ ही कुछ कार्यालयों में शासकीय सेवकों की सेवापुस्तिका का संधारण अपूर्ण होने से वेतन निर्धारण नहीं हो पाने के कारण शासकीय सेवकों के स्वत्व लंबित रहते हैं। जिले के लगभग 135 शासकीय सेवकों को प्रथम किस्त, 574 शासकीय सेवकों को द्वितीय किस्त का भुगतान विभिन्न कार्यालयों द्वारा नहीं किया गया है।
Created On :   15 Jan 2021 3:40 PM IST