साँची को सोलर सिटी बनाने की तैयारी, शिवराज ने की समीक्षा बैठक

साँची को सोलर सिटी बनाने की तैयारी, शिवराज ने की समीक्षा बैठक
  • बौद्ध स्तूप से पहचाने जाने वाली नगरी साँची
  • साँची को सोलर सिटी बनाने के तैयारी जारी
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की समीक्षा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की बौद्ध स्तूप के लिए पहचानी जाने वाली नगरी साँची को सोलर सिटी बनाने के तैयारी जारी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साँची को सोलर सिटी बनाने की चल रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा है कि रायसेन जिले के साँची में सौर ऊर्जा के संरक्षण के लिए अद्भुत प्रयास किया गया है।

साँची, मध्यप्रदेश की पहली सोलर सिटी है। मुख्यमंत्री चौहान ने साँची सोलर सिटी के संबंध में तैयारियों, भोपाल में 17 अगस्त को विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिल प्रदाय के लिए राशि वितरण और सीएम राइज स्कूल के कार्यक्रम व विदिशा जिले के कुरवाई में जनदर्शन यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा, साइकिल के राशि वितरण कार्यक्रम में सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को वर्चुअली जोड़ा जाए।

भोपाल में 17 अगस्त को हो रहे राज्यस्तरीय कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 17 अगस्त को विदिशा जिले के कुरवाई में जनदर्शन यात्रा की बेहतर तैयारी की जाए। यात्रा से समाज का हर वर्ग और संस्थाएँ जुड़ें। यात्रा के बाद जन-सभा होगी,जिसमें 250 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी किया जाएगा।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Aug 2023 9:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story