पैर बांधकर रखे गए थे मवेशी, प्रशासन ने कराया मुक्त

Cattle were kept tied, the administration made it free
पैर बांधकर रखे गए थे मवेशी, प्रशासन ने कराया मुक्त
रीवा पैर बांधकर रखे गए थे मवेशी, प्रशासन ने कराया मुक्त

डिजिटल डेस्क, रीवा।शहर से लगे शिवपुरवा गांव में एक पेड़ के नीचे मवेशियों को बंधक बनाकर रखे जाने की जानकारी सामने आते ही पुलिस और नगर निगम के अधिकारी  मौके पर पहुंच गए। यहां दस मवेशियों को इस कदर बांधकर रखा गया था कि वे चलना तो दूर खड़े भी नहीं हो सकते थे। प्रशासन जब इन्हें मुक्त कराने लगा तो नोकझोक की स्थिति निर्मित हुई। ग्रामीणों का कहना था कि ये हमारी फसल चौपट करते हैं, ऐसे में हम क्या करें।
इन्हें लेने सीधी से आए थे लोग
सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरवा गांव में पैर बांधकर रखे गए इन मवेशियों को लेकन सीधी जिले से कुछ लोग पहुंचे थे। ऐसा माना जा रहा था कि इन मवेशियों की तस्करी होती है। लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि ये लोग इन मवेशियों को ले जाकर कृषि कार्य में उपयोग करते हैं। 
गौशाला में मांगते हैं खर्चा
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खुल्ला घूमने वाले इन मवेशियों को यदि गौशाला लेकर जाए तो वहां रखने के लिए पैसों की मांग की जाती है। स्थानीय निवासी मान सिंह ने कहा कि बिना पैसे लिए मवेशियों को नहीं रखते। 
पुलिस कर रही है जांच
नगर निगम के कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी ने कहा कि बंधक बनाकर रखे गए मवेशियों को मुक्त करा दिया गया है। इन्हें गौशाला में शिफ्ट कराया जाएगा। गौ-तस्करी को लेकर जो सवाल उठ रहे हैं, इसकी पुलिस जांच कर रही है।

Created On :   14 March 2022 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story