- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- गुना
- /
- गुना: चांचौड़ा, कुंभराज, राघौगढ़,...
गुना: चांचौड़ा, कुंभराज, राघौगढ़, मधुसूदनगढ़ एवं आरोन से मतदान दलों को लाने संबंधित तहसील मुख्यालय पर की गयी बस व्यवस्थाएं "बमौरी विधानसभा उप निर्वाचन 2020"
डिजिटल डेस्क, गुना। गुना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार 028 बमौरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप निर्वाचन 2020 के मद्देनजर मतदान दल 02 नवंबर 2020 को प्रात: 07:00 बजे से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना से चुनाव सामग्री प्राप्त कर गंतव्य स्थान के लिए रवाना होंगे। इस आशय की जानकारी में अपर कलेक्टर श्रीमति विदिशा मुखर्जी ने बताया कि निर्वाचन हेतु तहसील चांचौडा़, कुंभराज, राघौगढ, मधुसूदनगढ़ एवं आरोन के मतदान अधिकारी चुनाव संपन्न कराने एवं संबंधित तहसील मुख्यालयों से लाने के लिए बसों की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया की गयी व्यवस्था अनुसार तहसील चांचौड़ा से आने वाले मतदान अधिकारियों के लिए शासकीय कॉलेज परिसर चांचौड़ा में, तहसील कुभराज से आने वाले मतदान अधिकारियों के लिए तहसील परिसर कुंभराज, तहसील राघौगढ़ से आने वाले मतदान अधिकारियों के लिए आईटीआई परिसर राघौगढ़, तहसील मधुसूदनगढ से आने वाले मतदान अधिकारियों के लिए तहसील परिसर मधुसूदनगढ़ तथा तहसील आरोन से आने वाले मतदान अधिकारियों के लिए तहसील परिसर आरोन में बस कि व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक तहसील से 02 पटवारी संजय स्टेडियम गुना में उपस्थित होकर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जिला गुना से संपर्क कर 05-05 बसें जीपीएस लगवाकर 01 नवंबर 2020 को सायंकाल लेकर संबंधित तहसील के नियत स्थान पर रखने तथा संबंधित तहसील मुख्यालय से 02 नवंबर 2020 को मतदान दलों के लेकर प्रात: 06:00 बजे के पूर्व शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना (मतदान सामग्री वितरण) स्थल पर आएंगे।
Created On :   2 Nov 2020 3:46 PM IST