होशंगाबाद: मुख्यमंत्री चौहान के स्वेच्छानुदान मद से जिले के 34 लोगों को उपचार के लिए 13.65 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
होशंगाबाद: मुख्यमंत्री चौहान के स्वेच्छानुदान मद से जिले के 34 लोगों को उपचार के लिए 13.65 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। होशंगाबाद प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वेच्छानुदान मद से होशंगाबाद जिले के 34 लोगो को उपचार के लिए 13 लाख 65 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत सहायता राशि से मरीज चिन्हित अस्पतालों में अपना उपचार करा सकेंगे। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से सुरेन्द्र कुमार रघुवंशी निवासी बानापुरा, श्रीमती फूलाबाई अहिरवार निवासी ग्राम गोरा, लक्ष्मण मीना निवासी ग्राम चीचली, अंतराम निवासी ग्राम पांजराकला, रमाशंकर अहिरवार निवासी ग्राम रायपुर, बेबी आफ सरोज कीर निवासी ग्राम रजौन एवं श्रीमतीर हल्की बाई ठाकुर को 10-10 हजार रूपए, दिलीपसिंह निवासी ग्राम बाबडि़या भाऊ, धरमसिंह बरखने निवासी इटारसी, श्रीमती भागरती चौरे निवासी ग्राम बड़ोदियाखुर्द को 25-25 हजार रूपए, राकेश मीना निवासी बाबई एवं मा.विहान गौर निवासी ग्राम रायपुर को 75-75 हजार रूपए, श्रीमती दीक्षा गौर निवासी होशंगाबाद, श्रीमती रामसिया बाई निवासी मुडि़याखेड़ा, बृजेश किरार निवासी पिपरिया, खुमान सिंह निवासी महुआखेड़ाश्रीमती ज्योति राजपूत निवासी ग्राम ईशरपुर को 30-30 हजार रूपए,कुमारी अंजना पटेल निवासी ग्राम सतवासा, श्रीमती रेखा बाई जोशी निवासी ग्राम खापरखेड़ा को 40-40 हजार रूपए, बेबी आफ श्रीमती नेहा यदुवंशी निवासी ग्राम गजनपुर, रोशन परते निवासी ग्राम खारदा, आशीष कुमार पटवा निवासी सोहागपुर को 20-20 हजार रूपए, संजीव कुमार ओनकर निवासी इटारसी, आलोक चौरे निवासी ग्राम सनखेड़ा एवं राजेश निवासी होशंगाबाद को 15-15 हजार रूपए, अरविंद इवने निवासी ग्राम मोहारी को 60 हजार रूपए, श्रीमती कल्पना जैन एवं महेन्द्र जैन निवासी सिवनीमालवा को 2-2 लाख रूपए, प्रकाश नाथ दीक्षित निवासी होशंगाबाद, कुमारी श्रुति ठाकुर निवासी ग्राम सिलारी, अशोक कुमार रूसिया निवासी पिपरिया एवं रोशन परते निवासी ग्राम खारदा को 50-50 हजार रूपए एवं जोयल जोसफ निवासी इटारसी को 35 हजार रूपए की आर्थिक सहायता बीमारी के उपचार के लिए स्वीकृत की गई है।

Created On :   10 Nov 2020 3:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story