- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- रिसोद
- /
- वेतन न बढ़ाने के कारण गुस्से से...
वेतन न बढ़ाने के कारण गुस्से से पुलिस में की शिकायत
डिजिटल डेस्क, रिसोड़। शहर समेत तहसील में प्रतिष्ठित व्यक्तियों को किसी न किसी मामले में फंसाने का गोरखधंधा शुरु है । ऐसे ही एक मामले में वेतन न बढ़ाए जाने के कारण गुस्से में पुलिस में झुठी शिकायत करने का आरोप डा. गोपाल इंगोले ने लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस में की है । रिसोड़ पुलिस स्टेशन अंतर्गत इससे पूर्व भी वैयक्तिक द्वेष के चलते कुछ नागरिकाें समेत राजनीतिक लोगों पर फर्जी अपराध दर्ज होने की चर्चा है । स्थानीय डा. गोपाल इंगोले के पास काम करनेवाली महिला ने बोज वेतन बढ़ाने की मांग की तो उन्होंने मना कर दिया । जिससे गुस्साई महिला के कहने पर उसके पति से जानलेवा हमला कर हास्पिटल में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की । साथही अपने उपर झुठा अपराध दर्ज करने का आरोप भी डा. इंगोले ने अपनी शिकायत में लगाया । शहर के एकता नगर मंे हिंगोली मार्ग पर डा. गोपाल इंगोले और डा. निलिमा इंगोले दम्पति का हास्पिटल है जिसमें एक महिला पिछले अनेक माह से मरीज़ों का नाम लिखने का काम कर रही है ।
इस महिला द्वारा वेतन बढ़ाने का तकाज़ा करने से डा. इंगोले ने वेतन बढ़ाने में असमर्थता दर्शाई । इसी से गुस्सा होकर महिला के पति ने 25 मई की शाम एक मोबाइल क्रमांक से फोन कर डा. इंगोले दम्पति को पुलिस में झुठा अपराध दर्ज करने की धमकी दी थी । डा. इंगोले गत 29 मई की रात जब मरीज़ों की जाँच कर रहे थे की बबन राजूरकर नामक व्यक्ति वहां आया और अचानक हमला करते हुए लोहे की राड से मारपीट की । इसी प्रकार दो तोले की सोने की चेन और काउंटर से 20 हज़ार रुपए उड़ा लिए । इस समय केबीन का शीशा तोड़कर नुकसान करनेवाले हमलावर द्वारा झुठा अपराध दर्ज करने की धमकी दिए जाने का आरोप भी डा. इंगोले ने अपनी शिकायत में लगाया । डा. इंगोले को गंभीर चोटें आने से ग्रामीण चिकित्सालय में प्रथमोपचार कर चिकित्सकीय अधिकारी ने आगे के उपचार हेतु वाशिम सामान्य चिकित्सालय रेफर किए जाने की जानकारी डा. इंगोले ने रिसोड़ पुलिस को दी । इस मामले से हडकम्प मच गया और चिकित्सकीय क्षेत्र में दहशत का माहोल निर्माण हुआ है । दूसरी ओर इस मामले में जिस व्यक्ति पर अपराध दर्ज किया गया है उसके अवैध रुप से शराब बिक्री व्यवसाय करने काे लेकर भी चर्चा है ।
Created On :   8 Jun 2022 5:42 PM IST