नौकरी से निकाले जाने से नाराज होकर झाड़ू लगाकर मांगी भीख।

कोविड-19 कर्मचारियों ने दिखाया अपना आक्रोश  नौकरी से निकाले जाने से नाराज होकर झाड़ू लगाकर मांगी भीख।

डिजीटल डेस्क, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा शहर में जहां आज कोविड-19 के कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देने के बाद उनका गुस्सा सड़क पर देखने को मिला। कर्मचारियों ने अपना आक्रोश दिखाते हुए झाडू लगाकर भीख मांगी। इस दौरान कोविड-19 के पदाधिकारियों ने बताया कि 2 साल से हम लोगों को कोविड-19 की ड्यूटी में लगाया गया था, और हम लोगों का कोविड-19 के दौरान पुष्प वर्षा से स्वागत कर सम्मान भी किया गया था। लेकिन अब कोरोना वायरस खत्म होने के बाद हम लोगों को ड्यूटी से निकाल दिया गया है। पदाधिकारियों का कहना है, कि कोरोना जैसी महामारी में हमने सभी को मरीजों के उपचार के साथ-साथ अपने प्राणों को भी दांव पर लगाकर ड्यूटी देकर मध्यप्रदेश के गौरव और अभिमान को बनाए रखा हम सभी कोरोना योद्धाओं ने मध्य प्रदेश राज्य के साथ मध्य प्रदेश की जनता के भविष्य को सुरक्षित रखा। हमारे शहर की जनता जो कि हमारा परिवार है उन से हमारा निवेदन है, कि हम कोरोना वायरस के पक्ष में अपनी बात उस हर नेता से रखें जो आपसे वोट मांगने आते है, जिससे हमारा रोजगार हमें वापस मिल सके। यह मांग करते हुए कर्मचारियों ने रास्ते में झाड़ू लगायी और भीख मांगी।

 
 

Created On :   8 April 2022 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story