- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- विद्यार्थियों को सुरक्षित रखने के...
विद्यार्थियों को सुरक्षित रखने के साथ ही दस्तावेज एक्सेस करने में रहेगी आसानी।
डिजिटल डेस्क, रीवा। विद्यार्थियों की समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय जल्द ही डिजिटल लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। इस सुविधा की शुरुआत होने पर विद्यार्थी अपनी डिग्री और मार्कशीट एक्सेस करने लगेंगे। यह विद्यार्थियों को उनके प्रमाणपत्रों को डिजिटल मोड में सुरक्षित रखने में सक्षम बनाएगा और उन्हे कभी भी व कहीं भी एक्सेस प्रदान करेगा।
पोर्टल पर सभी विद्यार्थियों का होगा रजिस्ट्रेशन-
विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थियों को पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा। जिससे विद्यार्थी डिजी लॉकर तक कभी भी, कहीं भी पहुंच सकेंगे। यहां पर विद्यार्थियों के सभी दस्तावेज सुरक्षित होंगे। इसके अलावा डिजी लॉकर तक पहुंचने के लिए एक मोबाइल ऐप की व्यवस्था की जाएगी। जहां विद्यार्थियों के लिए लिंक साझा किया जाएगा। इससे दूर दराज के विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी।
परिणाम आते ही मिलेगी अंकसूची-
डिजी लॉकर की सुविधा शुरू होने से विद्यार्थियों को अपनी अंकसूची के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। परीक्षा परिणाम जारी होते ही वह अपनी अंकसूची डिजी लॉकर के जरिए प्राप्त कर सकेंगे।
इस तरह उपलब्ध रहेंगे दस्तावेज-
विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में डिजी लॉकर के माध्यम से अंकसूची उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं इसके अगले चरण के रूप में उपाधि, डुप्लीकेट मार्कशीट, माइग्रेशन, ट्रांसक्रिप्ट आदि प्रमाण पत्र डिजी लॉकर के जरिए विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
Created On :   15 April 2022 4:34 PM IST