बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम नहीं जोडे जाने का आरोप

Allegation of not adding name in voter list by BLO
बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम नहीं जोडे जाने का आरोप
नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 23 का मामला बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम नहीं जोडे जाने का आरोप

डिजिटल डेस्क,पन्ना। प्रथम चरण के नगरीय निकाय चुनाव में पन्ना नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 23 में निवासरत महेश सिंह परमार द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना के नाम एक शिकायती पत्र सौंपते हुए लेख किया है कि पूर्व में वह शासकीय सेवा में  थे जिस कारण वार्ड क्रमांक 12 सिंचाई कालोनी सिविल लाईन में निवास करते थे। शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने के पश्चात वह परिवार सहित अपने निज निवास मोहनपुरवा पन्ना में रहने लगे हैं। जनवरी 2020 में बीएलओ वार्ड क्रमांक 12 के द्वारा उनका नाम वार्ड क्रमांक 12 से काटकर उन्हें नाम काटे जाने की पावती प्रदान की गई। नाम काटे जाने के पश्चात उनके द्वारा माह जनवरी 2020 से लगातार मोहनपुरवा के प्रभारी बीएलओ से सम्पर्क कर नाम जोडे हेतु आग्रह किया गया। जिस पर बीएलओ श्री खरे द्वारा नाम काटे जाने की पावती लगभग 6-7 माह रखे रहने के बाद उनका स्थानांतरण हो जाने के कारण उन्हें नाम काटै जाने की पावती मूलत: वापिस कर दी परंतु उनका एवं उनके परिवार का नाम मोहनपुरवा मतदाता सूची में नहीं जोडा और न ही मतदाता परिचय पत्र जारी किया गया। उसके पश्चात उनके द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क कर पता किया तो ज्ञात हुआ कि सुनील शिवहरे मोहनपुरवा के बीएलओ हैं उनके मोबाईल नंबर 9713584697 पर सम्पर्क करने पर उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र नाम जोडा जायेगा परंतु उनके द्वारा निर्वाचन जैसे कार्य को भी गंभीरता से नहीं लेते हुए उनका व उनके परिवार का नाम मतदाता सूची में नहीं जोडा गया। जिससे उनके पास वर्तमान में कोई वैध परिचय पत्र नहीं हैं एवं होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में वह और उनका परिवार मताधिकार से वंचित रहेगा। श्री परमार ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से मोहनपुरवा वार्ड क्रमांक 23 में नाम जोडकर मतदाता परिचय पत्र प्रदान करने की मांग की है।
 

Created On :   6 July 2022 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story