तेज गति से वाहन दौड़ाने वाले चालकों पर कार्रवाई होगी कार्रवाई , 800 मीटर की दूरी से माप लेगा स्पीड

Action will be taken against the drivers driving the vehicle, speed will be measured from a distance of 800 meters
तेज गति से वाहन दौड़ाने वाले चालकों पर कार्रवाई होगी कार्रवाई , 800 मीटर की दूरी से माप लेगा स्पीड
यातायात पुलिस को मिला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वाहन  तेज गति से वाहन दौड़ाने वाले चालकों पर कार्रवाई होगी कार्रवाई , 800 मीटर की दूरी से माप लेगा स्पीड

डिजिटल डेस्क रीवा। ओव्हरस्पीड चलने वाले वाहनों के चालकों पर कार्रवाई अब आसान होगा देश के अन्य राज्यों की पुलिस की तरह रीवा यातायात पुलिस भी ओव्हरस्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ आसानी से कार्रवाई कर सकेगी। इसके लिए ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआरएनडी) की सिफारिश के बाद पुलिस मुख्यालय की प्रबंध शाखा द्वारा 33 ट्राफिक इंटरसेप्टर व्हीकल खरीदे गये। जिसमें से एक रीवा को भी मिला है। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन यह विशेष वाहन पूजन के बाद कार्रवाई के लिए यातायात पुलिस को प्रदान किया गया। इस दौरान एएसपी शिवकुमार वर्मा, ट्रैफिक डीएसपी मनोज वर्मा सहित  अन्य स्टॉफ मौजूद रहा। 
54 प्रतिशत हादसों की वजह ओव्हरस्पीड
सडक दुर्घटनाओं के मामलों में भारत में मध्यप्रदेश का दूसरा स्थान है, जिसमें 54 प्रतिशत सड़क दुर्घटना ओव्हरस्पीडिंग के कारण होती है। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
ये है खासियत
- पुलिस मुख्यालय से प्रदाय यह व्हीकल जीपीएस साऊण्ड मीटर, स्पीड राडार और टिंट मीटर से लैस है। 
- इस व्हीकल के स्पीड राडार में लगे लेजर टेक्नालाजी के कैमरे से महज 0.3 सेकेण्ड में 800 मीटर की दूरी से ओव्हर स्पीड से गुजरने वाले वाहनों की स्पीड मापी जा सकेगी। 
- इन कैमरों की सहायता से 300 मीटर दूर स्थित वाहन की नम्बर प्लेट को भी आसानी से पढ़ा जा सकता है। 
- कम रोशनी व रात के समय भी वाहनों के नम्बर प्लेट को सुगमता से पढ़ा जाकर उनपर कार्यवाही की जा सकती है।

Created On :   8 Oct 2021 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story