- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- होशंगाबाद
- /
- होशंगाबाद: जिला प्रशासन द्वारा...
होशंगाबाद: जिला प्रशासन द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत कार्यवाही लगातार जारी
डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। होशंगाबाद शासन के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही निरंतर जारी है। जिले के सभी अनुविभागों में राजस्व, नगर पालिका, खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच एवम् सैंपलिंग की कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, नगरीय प्रशासन एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन आदि संबंधित विभागों के आपसी समन्वय एवं अभियान के उचित क्रियान्वयन हेतु अनुविभाग स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में दल गठित किए गए है। जिनके द्वारा मिलावट के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। 18 नवंबर बुधवार को अनुविभाग होशंगाबाद में एसडीएम सुश्री भारती मेरावी के निर्देशन में राजस्व एवं खाद्य ओषधि प्रशसन की टीम द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच एवं सैंपलिंग की कार्रवाई की गई। राजस्थान मिष्ठान भंडार से मावे एवं फ्रूट केक की सैंपलिंग एवं नमन किराना स्टोर बालागंज से पैकेजिंग डेट अंकित ना होने पर 41 बोरे पोहे एवं 19 बोरे हरी मूंग की दाल वजन 30- 30 किलो, जप्त कर सैंपल लेने कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार श्रीमती निधि चौकसे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल नायाब तहसीलदार ललित सोनी उपस्थित रहे। इसी तरह अनुभाग इटारसी में एसडीएम श्री मदन रघुवंशी के निर्देशन में राजस्व एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा सांवरिया कंज्यूमर लिमिटेड इटारसी एवं रीपैकिंग यूनिट रजनीकांत अग्रवाल गांधी नगर इटारसी में सघन जांच कर सैंपलिंग की कार्रवाई की गई। साथ ही कृष्णा डेरी सूरज गंज इटारसी से मैजिकबॉक्स से नमूने लिए गए।मौके पर ही दूध दही, पनीर,मक्खन के नमूनों की जांच कर शुद्धता की जांच की गई। सुहागपुर के सेमरी हरचंद में एसडीएम श्रीमती वंदना जाट के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों में खाद्य सामग्री मिठाई,दूध, घी, पनीर इत्यादि की जांच एवं सैंपलिंग की कार्रवाई की गई। अनुभाग पिपरिया में एसडीएम श्री नितिन ताले के निर्देशन में संजय एवं दीपक किराना स्टोर की सघन जांच की गई एवं पुरानी एक्सपायरी डेट के लगभग 2 क्विंटल लड्डू, सोन पपड़ी, नमकीन, बिस्किट इत्यादि खाद्य सामग्री जप्त की गई।
Created On :   19 Nov 2020 2:56 PM IST