- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- मोबाइल छीन खातों में ट्रांसफर कराए...
मोबाइल छीन खातों में ट्रांसफर कराए 75 हजार रूपये, निर्वस्त्र कर वीडियो भी बनाया

डिजिटल डेस्क, रीवा। एसपी कार्यालय एक ऐसी शिकायत पहुंची है जिसमें सोशल नेटवर्किंग साइट पर मोबाइल खरीदी की बात करने के बाद मुलाकात हुई और फिर सुनियोजित तरीके से मोबाइल और पर्स छीने गए। इसके बाद खातों में लगभग 75 हजार रूपये ट्रांसफर कराए गए। इतना ही नहीं निर्वस्त्र कर वीडियो भी बनाया।
यह है पूरा मामला-
ओलेक्स एप के माध्यम से मोबाइल बेचने की बात हुई थी। बीते माह आरटीओ ऑफिस में मोबाइल दिखाने के बाद 8 हजार रूपये में सौंदा तय हुआ था। शिकायत में बताया गया है कि विवेक कुमार मिश्रा नाम के व्यक्ति ने खाते में राशि ट्रांसफर कराने के बाद मोबाइल दिया। इसके बाद सिम लेने के बहाने वापस लिया। इसके बाद मोबाइल की लिखापढ़ी कराने कलेक्ट्रेट ले गया। कलेक्ट्रेट बंद होने की वजह से आरोपी ने कहा कि मेरा घर कुछ ही दूरी पर है, जहां रसीद और डिब्बा रखा है। इसके बाद उसके घर के लिए चल दिए। जहां से बीहर नदी के किनारे ले गया। जहां आधा दर्जन लोग पहले से मौजूद थे। गुढ़ क्षेत्र के रहने वाले दोनों दोस्तों का पर्स और मोबाइल छीन लिया। इसके बाद खातों से जबरन राशि ट्रांसफर कराई। एक व्यक्ति के खाते से 64 हजार 800 रुपये और दूसरे के खाते से 10 हजार रूपये ट्रांसफर कराए गए। इतना ही नहीं 17 सौ रूपये कैश भी छीन लिए।
इसलिए बनाया वीडियो-
बीहर नदी के किनारे दोनों दोस्तों को ले जाने के बाद जब खाते से राशि ट्रांसफर करने को कहा तो इन्होंने मना किया। जिस पर दोनों के कपड़े उतरवाए और वीडियो बनाया। इसके बाद कहा कि अब खाते में राशि ट्रांसफर करों, वरना इसको वायरल कर देंगे। इतना ही नहीं दोनों दोस्तों को एक-दूसरे को मारने के लिए भी कहा।
लगातार दे रहे धमकी-
शिकायत में बताया गया है कि आरोपियों द्वारा वीडियो वायरल करने की लगातार धमकी दी जा रही है। 3 मई की रात दो बार मोबाइल पर धमकी मिली है। इन्हें धमकी दी गई है कि रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे।
Created On :   6 May 2022 4:45 PM IST