- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दतिया
- /
- दतिया: भाण्डेर विधानसभा उपनिर्वाचन...
दतिया: भाण्डेर विधानसभा उपनिर्वाचन हेतु आमसभा एवं नुक्कड़ सभाओं के लिए 28 स्थान चिन्हित

डिजिटल डेस्क, दतिया। दतिया भाण्ड़ेर विधनसभा उपनिर्वाचन हेतु राजनैतिक दलों द्वारा आयोजित की जाने वाली आमसभाओं आदि के लिए स्टेडिंग कमेटी की बैठक में चर्चानुसार रिटर्निग ऑफीसर भाण्ड़ेर एवं अनुभिागीय अधिकारी (पुलिस) भाण्ड़ेर द्वारा संशोधित 28 स्थलों को आमसभाओं एवं नुक्कड़ सभाओं के लिए चिन्हित। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. विजय दत्ता ने बताया कि भाण्ड़ेर विधानसभा निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों को आमसभा एवं नुक्कड़ सभा आयोजित किए जाने हेतु संशोधित चिन्हित किए गए 28 स्थानों में भाण्ड़ेर में मंडी प्रांगण भाण्ड़ेर, मेला ग्राउण्ड भाण्ड़ेर, स्टेट बैंक प्रांगण भाण्ड़ेर, गांधी चौक भाण्ड़ेर, संकट मोचन मंदिर के पीछे, पण्ड़ोखर में बस स्टैण्ड़, सोहन में बस स्टैण्ड़, सालौन-बी में गैस एजेन्सी प्रांगण, भलका में हनुमान मंदिर प्रांगण, गोदन में हनुमान मंदिर प्रांगण, सेथरी में रोड मोहल्ला प्रा.वि. के सामने, खेल स्टेडि़यम, तालगांव में प्रा.वि. के सामने नुक्कड़ सभा, खिरियाआल में उ.मा.वि.के सामने नुक्कड़ सभा, सरसई में धमना रोड़ खेल ग्राउण्ड़, धमना रोड़ हनुमान मंदिर के प्रांगण में, उनाव में सार्वजनिक शौचालय के सामने, उनाव बालाजी में बालाजी मंदिर पानी की टंकी के पास, बीकर में बस स्टैण्ड़, दुरसड़ा में बस स्टैण्ड नुक्कड़ सभा, कामद में कामद तिराहा नुक्कड़ सभा, विछोंदना में मा.वि. प्रांगण, परासरी में शोतिनगर परासरी, धवारी में लमान की माता गोविन्दगढ़, चिरोली में पंचायत भवन के पास, बड़ेरासोपन में पंचमुखी हनुमान जी मंदिर के पास, बिल्हेटी में हनुमान जी मंदिर के पास और भिटारी में हनुमान जी मंदिर के पास का स्थान शामिल है।
Created On :   28 Oct 2020 2:27 PM IST