रक्तदान कर परिवार के 18 सदस्यों ने पितरों को दी श्रद्धांजलि

18 members of the family paid tribute to the ancestors by donating blood
रक्तदान कर परिवार के 18 सदस्यों ने पितरों को दी श्रद्धांजलि
16 वर्षो से पितृ पक्ष में चल रही अनोखे आयोजन की श्रृंखला रक्तदान कर परिवार के 18 सदस्यों ने पितरों को दी श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क  रीवा । जिले में एक ऐसा परिवार हैं, जो पितृ पक्ष कुछ अलग तरह से मनाता है।  इस परिवार के लोग रक्तदान कर पितरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। बीते 16 वर्ष से यह परम्परा कायम हैं। गुरूवार को आयोजित कैम्प में परिवार के 18 सदस्यों ने रक्तदान किया। इसके साथ ही मित्र मंडली से भी 10 लोगों ने रक्तदान किया है। रीवा के मझियार हाउस में केशव रक्तदाता क्लब द्वारा आयोजित इस कैम्प में संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय के ब्लड बैंक की टीम ने पहुंचकर रक्तदान को सफल बनाया। इस शिविर में परिवार के सदस्यों में डॉ. ज्योति सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज सिंह, सीमा सिंह, सुमन सिंह, प्रतिमा सिंह, प्रतिष्ठा सिंह, हिमांशु सिंह, धनंजय सिंह, उज्जवल सिंह, जयवर्धन सिंह आदि  ने रक्तदान किया। डॉ. ज्योति सिंह ने कहा कि कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी रक्तदान को लेकर लोगों को जागरूक करने की दिशा में जो प्रयास कर रहे हैं, वह सफल हो रहा है। एक अक्टूबर को प्रशासन की ओर से कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में होने वाले रक्तदान शिविर में भी बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करेंगे।
70 बार रक्तदान करने वाले मुन्ना याद किए गए
मझियार हाउस में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 70 बार रक्तदान करने वाले अजय सिंह मुन्ना को याद किया गया। उनकी पहली पुण्यतिथि थी। बीते साल कैंसर की बीमारी से वे हार गए थे। इसके साथ ही डॉ. राजसुजान सिंह, केशव सिंह, संजय सिंह एवं तीन माह पूर्व कोरोना की वजह से दिवंगत हुईं गायत्री सिंह को भी रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी गई। 
क्रिकेटर ईश्वर ने भी किया रक्तदान
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ईश्वर पांडेय ने भी इस कैम्प में पहुंच कर रक्तदान किया। इसके साथ ही रणजी खिलाड़ी अनुराग सिंह, अशोक श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, लालकृष्ण तिवारी, अमन कश्यप, अनिल चौधरी,प्रथमेश कुशवाहा, कृष्णकांत चौधरी आदि ने भी रक्तदान कर मित्र को श्रद्धांजलि दी। 

Created On :   29 Sept 2021 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story