- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- 1605 की जांच में 152 पॉजिटिव, एक...
1605 की जांच में 152 पॉजिटिव, एक साल का मासूम भी शामिल
डिजिटल डेस्क , रीवा। कोरोना का संक्रमण हर दिन बढ़ रहा है। बुधवार को 1605लोगों की जांच हुई और 152 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमितों में एक साल का मासूम भी शामिल है। अब स्थिति यह हो गई है कि हर 100 जांच में लगभग दसवां व्यक्ति संक्रमित निकलने लगा है।
हर ब्लॉक में दस्तक
कोरोना ने अब हर ब्लॉक में दस्तक दे दी है। बुधवार को सबसे ज्यादा 65 केस रीवा शहरी क्षेत्र में आए। गोविंदगढ़ में 9 नईगढ़ी में 13गंगेव में 12 रायपुर कर्चुलियान में 9, मऊगंज में 13, हनुमना में 5 , जवा में 9 , त्योंथर में 5 और सिरमौर ब्लॉक में १४ केस आए हैं।
छोटे बच्चे हो रहे संक्रमित
छोटे-छोटे बच्चे भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को १७ बच्चे संक्रमित हुए हैं। जिनमें जवा ब्लॉक में एक साल का मासूम, सिरमौर ब्लॉक में ३ साल की बच्ची और गंगेव में ४ साल का बच्चा भी शामिल है।
30 हुए स्वस्थ, 636 केस एक्टिव
बुधवार को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या ३० रही। लेकिन नए केस १५२ आ जाने से एक्टिव केस की संख्या 514 से बढ़कर 636 हो गई है।
Created On :   20 Jan 2022 3:36 PM IST