फेरफार महाअदालत में 148 प्रकरणों का निपटारा

148 cases disposed of in Ferfar Maha Adalat
फेरफार महाअदालत में 148 प्रकरणों का निपटारा
नरखेड़  फेरफार महाअदालत में 148 प्रकरणों का निपटारा

डिजिटल डेस्क, नरखेड़। राज्य शासन के महाराजस्व अभियान के तहत तहसील कार्यालय अंतर्गत पंचायत समिति के सभागृह में फेरफार महा अदालत का आयोजन किया गया। इस महाअदालत में फेरफार रजिस्ट्रेशन के लिए तहसील के सभी तलाठी, अधिकारी एक ही स्थान (दालन ) पर उपस्थित थे।  महा अदालत में कुल 148 प्रकरणों का निपटारा किया गया।  इस फेरफार महा अदालत में वारसान फेरफार के 33,बक्षिसपत्र अनुसार फेरफार 5, मृत्यु पत्र अनुसार फेरफार के 2 प्रकरण ,कर्ज बोझ प्रकरण 20, अन्य फेरफार प्रकरण 1  एवं प्रलंबित फेरफार 35 ऐसे कुल 148 प्रकरणों का निपटारा किया गया।  

फेरफार पंजीयन के लिए दिनों दिन करनी पड़ रही प्रतीक्षा एवं बार - बार तलाठी कार्यालय के मारने पड़ रहे चक्कर से बचने के लिए एक ही दिन में एक ही स्थान पर फेरफार से सबन्धित सभी समस्याओं का समाधान कर उसका निपटारा किए जाने से  किसानों हर्षित दिखाई दिए।   फेरफार अदालत को उपविभागीय अधिकारी श्रीकांत उम्बरकर ने भेट देकर ज्यादा से ज्यादा किसानों से लाभ देने का आह्वान किया  तहसीलदार डी बी जाधव के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुए इस फेरफार अदालत में  पंस सभापति नीलिमा सतीश रेवतकर ,उप सभापति स्वप्निल नागापुरे नायब तहसीलदार रामकृष्ण जंगले,मंडल अधिकारी गुनवन्त धवड, नीलेश मिश्रा,आशीष धनविजय,विनय यावलकर, दवरे, नाखले,वंजारी सह तहसील के सभी तलाठी उपस्थित थे।

Created On :   12 Feb 2022 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story