रीवा में दोपहर एक बजे तक 10277 लोगों को लगा टीका, 339 केन्द्रों में हो रहा वैक्सीनेशन

10277 people got vaccinated in Rewa till 1 pm, vaccination in 339 centers
रीवा में दोपहर एक बजे तक 10277 लोगों को लगा टीका, 339 केन्द्रों में हो रहा वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन का महाअभियान रीवा में दोपहर एक बजे तक 10277 लोगों को लगा टीका, 339 केन्द्रों में हो रहा वैक्सीनेशन

डिजिटल डेस्क रीवा। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत बुधवार को जिले भर में 339 केन्द्रों में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। दो दिवसीय इस विशेष अभियान में 80 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाने का टारगेट रखा गया है। सुबह से ही केन्द्रों में टीका लगवाने के लिए लोग पहुंचने लगे। दोपहर एक बजे की स्थिति में रीवा जिले में 10277 लोगों को टीका लगा। 
पहले दिन 60 हजार का टारगेट
प्रशासन ने इस दो दिवसीय विशेष अभियान के पहले दिन 60 हजार लोगों को टीका लगाने की तैयारी की है। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया। सरकारी अमले के साथ ही विभिन्न संगठनों के लिए इसे सफल बनाने में जुटे हुए हैं। 
दोनों डोज लग रहे
जिले भर में बनाए गए 339 केन्द्रों में कोविड वैक्सीन के पहले और दूसरे दोनों डोज लगाए जा रहे हैं। ज्यादा संख्या दूसरी डोज लगवाने वालों की हैं। प्रशासन का ऐसा प्लान है कि दूसरे दिन पूरा फोकस दूसरी डोज पर रहेगा। 
टीका एक्सप्रेस भी दौड़ रही
इस अभियान में टीका एक्सप्रेस भी चलाई गई है। रीवा शहरी क्षेत्र में स्थित स्लम बस्तियों में यह टीका एक्सप्रेस पहुंचकर वैक्सीन लगा रही है।
 

Created On :   25 Aug 2021 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story