- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बुलढाणा
- /
- बारातियों को लेकर जा रही बस बुलढाणा...
आग: बारातियों को लेकर जा रही बस बुलढाणा के पास अचानक धधकने लगी, 48 यात्री बाल-बाल बचे
- चंद्रपुर से बारातियों को लेकर लौट रही थी बस
- चाय पीने के लिए उतरे तो आग का पता चला
- यात्रियों और दहेज का सामान जलकर खाक
डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। बुलढाणा जिले के चिखली तहसील के मेहकर फाटा के पास बीती रात एक निजी लग्जरी बस में अचानक आग लगने से खलबली मच गई। इस बस में सवार 48 यात्री तत्काल बस से बाहर सुरक्षित निकल गए। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और बस में लगी आग को बुझा दिया।
बारातियों को लेकर जा रही बस बुलढाणा के पास अचानक धधकने लगी, 48 यात्री बाल-बाल बचेhttps://t.co/acOcpsvTQj#busaccident #fire #Maharashtra #pimpalkuta #Buldhana pic.twitter.com/UZu8pAlrse
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) June 25, 2024
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रपुर के लिए यह बस शादी में गई थी। चंद्रपुर से शादी का दहेज और बारातियों को लेकर सोमवार को बुलढाणा लौट रही थी। जैसे ही बस चिखली तहसील के मेहकर फाटा इलाके में पहुंची, कई यात्री और चालक चाय पीने के लिए नीचे उतरे
इसी दौरान बस में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इसकी भनक लगते ही बस में बैठे अन्य यात्री तत्काल बस से नीचे उतर गए। समय रहते सजगता से बड़ा हादसा होते -होते बच गया। बस के सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन उनका सामान जलकर राख हो गया। दहेज का सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया।
Created On :   25 Jun 2024 6:41 AM GMT