महिला एडवोकेट का आरोप: नियम विरूद्ध पुलिस ने एक्सीडेंट के मामले में की एफआईआर

नियम विरूद्ध पुलिस ने एक्सीडेंट के मामले में की एफआईआर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजधानी की एक महिला एडवोकेट ने कमला नगर थाना पुलिस पर एक एक्सीडेंट के मामले में गलत तरीके से एफआईआर कायम करने के आरोप लगाए है। साथ ही पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी को मामले की शिकायत करते हुए कहा है कि उनकी शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जबकि वो एक्सीडेंट के मामले में पीड़ित है। उन्होंने पुलिस पर पक्षपात और रिश्वतखोरी के आरोप लगाते हुए एक्शन लेने की मांग की है। पूरा मामला यह है कि प्रियंका रघुवंशी निवासी साउथ टीटी नगर ने पुलिस कमिश्नर को की शिकायत के माध्यम से बताया कि उन्होने हाल ही में अपने साथ हुए घटनाक्रम की शिकायत कमला नगर थाने में की थी।

उन्होंने बताया कि वैशाली नगर क्रासिंग पर उनकी गाड़ी को एक रेल्वे अधिकारी की गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। जिससे उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जब वो इसकी शिकायत लेकर कमला नगर थाने पहुंची तो वहां मौजूद उपनिरीक्षक अकल सिंह ने आवेदन लेकर रिसीविंग देने से मना कर दिया। साथ ही उनके ही दूसरे पक्ष की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। वहीं पुलिस से जब सीसीटीवी चेक करने की मांग की गई तो उन्होने एक्सीडेंट के दौरान उस समय अवधि के सीसीटीवी बंद होना बताया। उनका कहना है कि मामले की शिकायत डीजीपी से भी की गई है। साथ ही कहा कि उनकी शिकायत पर एक्शन नहीं हुआ तो वो न्याय के लिए अदालत में परिवाद दाखिल करेंगी। इधर पूरे मामले में पुलिस उपायुक्त प्रियंका शुक्ला का कहना है कि एडवोकेट ने पुलिस पर जो आरोप लगाये है वह निराधार है।

Created On :   2 Sept 2024 10:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story