मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: 17 नवम्बर को डलेंगे वोट और 3 दिसंबर को होगी मतगणना

17 नवम्बर को डलेंगे वोट और 3 दिसंबर को होगी मतगणना
  • मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव
  • राज्य में एक ही दिन में मतदान की व्यवस्था
  • 17 नवम्बर को डलेंगे वोट और 3 दिसंबर को होगी मतगणना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवम्बर को वोट डाले जायेंगे और 3 दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी। राज्य में एक ही दिन में मतदान की व्यवस्था की गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को यह घोषणा की।

राज्य में 250 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर तथा नामांकन वापस लेने की तिथि 2 नवम्बर निर्धारित की गई है।

मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार छत्तीसगढ़ में 7 नवम्बर और 17 नवम्बर, राजस्थान में 23 नवम्बर, तेलंगाना में 30 नवम्बर एवं मिजोरम में 7 नवम्बर को मतदान कराया जाएगा। मतगणना सभी राज्यों में 3 दिसम्बर को ही कराई जाएगी।

प्रदेश में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 114 सीटें जीतकर गठबंधन सरकार बनाई थी। भाजपा ने 109 सीटें जीती थी। कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में विधायकों के एक गुट के विद्रोह के चलते तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाये थे और इसके बाद भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने।

Created On :   9 Oct 2023 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story