- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स' ने...
भोपाल: फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स' ने किया आईसेक्ट पब्लिकेशन को उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। विश्व पुस्तक मेला 2024 आईसेक्ट पब्लिकेशन के लिए एक और नई सौगात लेकर आया। इंटरनेशनल पब्लिशर्स एसोसिएशन, जेनेवा के सम्मानित सदस्य एवं पब्लिशर्स इन इंडिया के प्रतिनिधि 'फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स' द्वाराभारत सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष सरकार के मुख्य आतिथ्य और प्रकाशन एवं शिक्षा की वैश्विक राजदूत और इंटरनेशनल पब्लिशर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष कैरीन पांसा के विशिष्ट आतिथ्य में नई दिल्ली में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस सम्मान समारोह में 'आईसेक्ट पब्लिकेशन, भोपाल'को गुणवत्तापूर्ण प्रकाशन के लिये उत्कृष्टता सम्मान "अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस इन बुक प्रोडक्शन 2024" से सम्मानित किया गया है। आईसेक्ट पब्लिकेशन के वरिष्ठ प्रबंधक श्री महीप निगम ने सम्मान ग्रहण करते हुए कहा कि वरिष्ठ कवि-कथाकार,विश्व रंग के निदेशक, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं आईसेक्ट समूह के अध्यक्ष श्री संतोष चौबे जी के मार्गदर्शन में आईसेक्ट पब्लिकेशन उत्कृष्ट प्रकाशन के माध्यम से अनवरत प्रगति के पथ पर अग्रसर है। यह हमारे लिये गौरव के अविस्मरणीय पल हैं।
Created On :   22 Feb 2024 5:17 PM IST