- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- न्यूनतम वेतन के मुद्दे पर 21 को...
भोपाल: न्यूनतम वेतन के मुद्दे पर 21 को आउटसोर्स अस्थाई कर्मचारियों का इंदौर में प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स, अस्थाई कर्मचारी मोर्चा मप्र पुनरीक्षित न्यूनतम वेतन में कानूनी अडचनें पैदा कर लगवाए गए स्टे को हटवाने, अंशकालीन, पंचायत चौकीदार, पंप ऑपरेटरों, भृत्य, सफाई कर्मियों, योग प्रशिक्षकों को न्यूनतम वेतन दिलाने की मांग को लेकर 21 नवंबर को श्रमायुक्त कार्यालय इंदौर में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा की अध्यक्षता एवं संगठन के संरक्षक अनिल वाजपेयी, कार्यकारी अध्यक्ष डा. अमित सिंह, चौकीदार संघ के अध्यक्ष राजभान रावत, अंशकालीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमाशंकर पाठक, बिजली आउटसोर्स संगठन के महामंत्री दिनेश सिसौदिया, योग प्रशिक्षक संघ की अध्यक्ष गायत्री जायसवाल एवं युवा आउटसोर्स कर्मचारी संघ के महामंत्री आशीष सिसोदिया के नेतृत्व में धरना दिया जाएगा।
आउटसोर्स कर्मचारी नेता वासुदेव शर्मा ने बताया कि 10 साल बाद पुनरीक्षित हुए न्यूनतम वेतन को कंपनी मालिकों और श्रम विभाग ने मिलकर कानूनी प्रक्रिया में उलझा दिया है जिससे प्रदेश के लाखों आउटसोर्स अस्थाई कर्मचारियों को 2 से 3 हजार रुपए महीने तक का नुकसान हो रहा है। बढ़ती महंगाई में कामगारों, अस्थाई कर्मचारियों के वेतन में कमी करना अपराध है जो सरकार, श्रमायुक्त एवं कंपनी मालिकों ने मिलकर किया है, इसके खिलाफ गुरुवार 21 नवंबर को श्रमायुक्त कार्यालय पर न्यूनतम वेतन पर लगी रोक हटवाने, अंशकालीन कर्मियों, ग्राम पंचायतों के चौकीदारों, भृत्य, पंप ऑपरेटर, सफाई कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने की मांग को लेकर गांधी हाल इंदौर में धरना दिया जाएगा।
Created On :   16 Nov 2024 6:10 PM IST