RNTU Bhopal: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 38वें इंटर-यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय युवा महोत्सव में ब्रोंज मेडल जीता

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 38वें इंटर-यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय युवा महोत्सव में ब्रोंज मेडल जीता

भोपाल। 38वें इंटर-यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय युवा महोत्सव में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (RNTU) के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर फोक ऑर्केस्ट्रा और सांस्कृतिक शोभायात्रा प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतिष्ठित महोत्सव में भारत के 146 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश में स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में आयोजित हुई। टीम का कुशल नेतृत्व सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. जितेंद्र आहिर और सुश्री दुर्गा वर्मा ने किया।

यह भी पढ़े -आरएनटीयू में शोध शिखर विज्ञान पर्व 2025 का समापन सत्र आयोजित

विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी, आइक्यूएसी के निदेशक डॉ नितिन वत्स और छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अंकित पंडित ने छात्रों की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Created On :   1 April 2025 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story