- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन द्वारा...
फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम: एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन द्वारा नवाचार एवं उद्यमिता पर पाँच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का हुआ शुभारंभ

भोपाल। मध्य भारत के प्रतिष्ठित इनक्यूबेशन केंद्र एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन द्वारा नवाचार और उद्यमिता विषय पर पाँच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) और शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 17 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित हो रहा है।
उद्घाटन सत्र में डॉ. आभा ऋषि (कार्यकारी प्रमुख, एमपीएससी) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की नई स्टार्टअप नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई प्रभावी योजनाएँ लागू की जा रही हैं। एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन के सीईओ रोनाल्ड फर्नांडिस ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए स्टार्टअप्स के लिए उपलब्ध इनक्यूबेशन सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी और पाँच दिवसीय एफडीपी के कार्यक्रम संरचना पर चर्चा की।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (आरएनटीयू) के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. संजीव कुमार गुप्ता और कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह एफडीपी शिक्षकों को नवाचार और उद्यमिता के नए आयामों से अवगत कराएगा तथा उनके ज्ञान और कौशल को समृद्ध करेगा, जिससे वे छात्रों को और अधिक प्रभावी ढंग से प्रशिक्षित कर सकेंगे। एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन, जो कि अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग द्वारा समर्थित एक प्रमुख स्टार्टअप इनक्यूबेशन केंद्र है, निरंतर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर शिक्षकों, छात्रों और स्टार्टअप्स को नवाचार और उद्यमिता के लिए प्रेरित करता रहता है।
कार्यक्रम के पहले दिन, वीनस इंजीनियरिंग वर्क्स के साझेदार श्री अनय माशरुवाला ने "समस्याओं से प्रेम करें" और "आइडिया जनरेशन" जैसे विषयों पर एक प्रेरणादायक सत्र लिया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्टार्टअप की सफलता की नींव समस्या समाधान में निहित होती है और नवाचार तभी संभव है जब हम समस्याओं को समझकर उनके समाधान की दिशा में कार्य करें।
इस एफडीपी में भोपाल, रायसेन और सीहोर जिलों के विभिन्न प्रमुख कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के संकाय सदस्य भाग ले रहे हैं। यह कार्यक्रम रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय परिसर, चिकलोद रोड स्थित एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन में आयोजित किया जा रहा है और आगामी पाँच दिनों तक चलेगा। इस दौरान, प्रतिभागियों को उद्यमिता और नवाचार के क्षेत्र में नवीनतम शोध, व्यावहारिक ज्ञान और आवश्यक कौशल विकसित करने का अवसर मिलेगा।
Created On :   19 March 2025 2:13 PM IST