- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- भोपाल: मनोज मुंतशिर इतिहास को कालिख...
भोपाल: मनोज मुंतशिर इतिहास को कालिख पोत रहे- सज्जन सिंह वर्मा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल हिस्ट्री फोरम की ओर से गीतकार मनोज मुंतशिर को मिले लीगल नोटिस पर पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा, भाजपा इतिहास मिटा रही है, ये (मुंतशिर) तो कालिख पोत रहे हैं। भोपाल गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। यहां आकर जाति, धर्म के जहर कीटाणु मत फैलाओ।
गौरतलब है कि मुंतशिर को भोपाल गौरव दिवस पर दिए गए बयानों को लेकर लीगल नोटिस भेजा गया है। कार्यक्रम में उन्होंने भोपाल रियासत के आखिरी नवाब हमीदुल्ला खान को आतंकी और भोपाल रियासत के संस्थापक दोस्त मोहम्मद खान को लुटेरा बताया था।
भोपाल हिस्ट्री फोरम की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि मुंतशिर अपने कथन को ऐतिहासिक रूप से प्रमाणित करें। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें एक महीने में भोपाल आकर सार्वजनिक रूप से घोषणा करनी होगी कि उन्होंने भोपाल गौरव दिवस समारोह के दौरान जो भी कहा, वो असत्य और भ्रामक था।
बता दें कि बात 1 जून की है। भोपाल के गौरव दिवस के मौके पर कार्यक्रम हुआ था। मनोज मुंतशिर भी शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में मुंतशिर ने कहा था, ये राजा भोज का पावन नगर है। इसकी पीड़ा ये है कि आज भी इसे भोपाल कहा जाता है । वही नाम जो दोस्त मुहम्मद और हमीदुल्ला की याद दिलाता है आज भी...। मैं ये कहना चाहता हूं मेरा उद्वार है कि ये दोस्त मुहम्मद जैसे लुटेरे और हमीदुल्ला जैसे आतंकी का नगर नहीं है। ये राजा भोज का नगर है, वो राजा भोज, जो प्रजा पालक थे, वो राजा भोज, जो परम शिव भक्त थे।
Created On :   16 Jun 2023 10:01 AM IST