भोपाल: आईसेक्ट द्वारा सायबर सिक्योरिटी पर वर्कशॉप का आयोजन

आईसेक्ट द्वारा सायबर सिक्योरिटी पर वर्कशॉप का आयोजन
वर्कशॉप में आईसेक्ट समूह से जुड़े संस्थानों से 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के कॉर्पोरेट एचआर एवं लर्निंग एवं डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा सायबर सिक्योरिटी पर एक विशेष तीन दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई इस वर्कशॉप में एक्सपर्ट ट्रेनर और स्पीकर योगेश पंडित, डायरेक्टर, टेकीलॉ और फ्यूचर स्किल्स एकेडमी ट्रेनर अमन गुप्ता ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। वर्कशॉप में आईसेक्ट समूह से जुड़े संस्थानों से 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस दो दिवसीय वर्कशॉप में एक्सपर्ट ट्रेनर्स द्वारा सायबर सिक्योरिटी के मूलभूत सिद्धांतों से अवगत कराते हुए विभिन्न केस स्टडीज को साझा किया गया। इसमें मशीन लर्निंग और एआई में सायबर सिक्योरिटी, इंक्रीप्शन, बैकअप एवं रिकवरी, क्लाउड सिक्योरिटी, नेटवर्क सिक्योरिटी वल्नरेबिलिटी मैनेजमेंट, सायबर सिक्योरिटी एवं एथिकल हैकिंग जैसे विषय शामिल रहे। उन्होंने सायबर सिक्योरिटी के साइबर क्राइम एवं फ्रॉड जैसे उन पहलुओं पर भी चर्चा की जिनसे आज बड़ी संख्या मे लोग प्रभावित हो रहे हैं।

आईसेक्ट की इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि तकनीक के इस दौर में सायबर सिक्योरिटी का ज्ञान एक अहम कौशल है। हम अपने एंप्लॉइज को तकनीकी कौशल से अपडेट रखने के लिए लगातार प्रायसरत हैं। ऐसे में यह वर्कशॉप एक अभिनव पहल है।

Created On :   17 Aug 2024 2:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story