- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- आईसेक्ट एवं बॉश द्वारा आयोजित...
Job Fair: आईसेक्ट एवं बॉश द्वारा आयोजित रोजगार मेले में बड़ी संख्या में छात्रों को मिला रोजगार
- स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में गुरुवार को भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
- इसमें लगभग 35 से अधिक कम्पनियों ने हिस्सा लिया।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल शहर के तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में गुरुवार को भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में टेक्नीकल आईटी फील्ड, ऑटोमोबाइल, बैकिंग, हेल्थकेयर, आईटी, मार्केटिंग, एग्रीकल्चर, एजुकेशन, इंश्योरेंस, मैन्यूफेक्चरिंग, विभिन्न सेक्टर की लगभग 35 से अधिक कम्पनियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. अजय भूषण के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अन्य अतिथियों में बॉश इंडिया फाउंडेशन से शिवेश कुमार मिश्रा, सीएस पांडे, आईसेक्ट के एजीएम अभिषेक गुप्ता, आईसेक्ट नेशनल नेटवर्क मैनेजर राजेश पंडा, आईसेक्ट प्लेसमेंट हैड उद्दीपन चटर्जी मौजूद रहे। रोजगार मेले के संचालक डॉ. ललित नारायण के अनुसार 1700 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की जिसमें से 545 युवाओं को विभिन्न जॉब रोल्स में एलओआई ऑफर किए गए।
इस अवसर पर एसजीएसयू के डीन एकेडमिक्स- स्किल्स प्रोग्राम डॉ. ललित नारायण ने स्कोप ग्लबोल स्किल्स यूनिवर्सिटी के वर्क इंटीग्रेटेड, लर्निंग प्रोग्राम्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इसके पोस्टर का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. अजय भूषण मौजूद रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज बहुत अच्छे से इंटरव्यू दें और ऑफर लेटर लेकर ही घर जाएं। उन्होंने बॉश के सहयोग को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्किल आधारित जॉब ऑफर एक सराहनीय पहल है। साथ ही कार्यक्रम में उन्होंने स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी द्वारा चलाए जा रहे कौशल आधारित कोर्सेज की विस्तार से जानकारी दी और उनकी उपयोगिता को रेखांकित किया।
बॉश से शिवेश कुमार मिश्रा ने आईसेक्ट एवं एसजीएसयू संस्थान को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हम लोगों के साथ नहीं, हम उनके लिए काम करते हैं। उनके साथ ग्रो करते हैं।
इस पहल पर बात करते हुए स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने आईसेक्ट एवं बॉश इंडिया फाउंडेशन के आयोजकों को सफलतापूर्वक आयोजन करने की बधाई दी। और बॉश इंडिया फाउंडेशन की हेड सकीना बेकर जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि बॉश ब्रिज प्रोग्राम स्किल आधारित जॉब ऑफर एक सराहनीय पहल है।
स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने जॉब सीकर्स एवं जॉब फेयर में शामिल हुए नियोक्ताओं को धन्यवाद दी एवं सफल उम्मीदवारों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की।
Created On :   23 March 2024 5:55 AM GMT