Tube & Pipe Fair: हैदराबाद में प्रतिष्ठित ट्यूब एंड पाइप फेयर में उपस्थिति के साथ संभव स्टील ने अपनी विरासत को आगे बढ़ाया
हैदराबाद, 7 अगस्त, 2024: उच्च गुणवत्ता के स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली अग्रणी कंपनी संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड, प्रतिष्ठित ट्यूब एंड पाइप फेयर में हिस्सा ले रही है। हैदराबाद के हाइटेक्स एक्जीबिशन सेंटर में 5 से 7 अगस्त, 2024 तक इस मेले का आयोजन किया जा रहा है।
सालाना करीब 10 लाख टन इंटरमीडिएट एवं फिनिश्ड स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली संभव स्टील की विशेषज्ञता हॉट-रोल्ड कॉइल, कोल्ड-रोल्ड कॉइल, एमएस ईआरडब्ल्यू पाइप एवं ट्यूब (ब्लैक एवं गैल्वेनाइज्ड) और कई प्रकार की हॉलो-सेक्शन पाइप निर्माण में है। संभव भारत की पहली कंपनी है, जिसने 470 मिलीमीटर की अधिकतम चौड़ाई और 1.5 मिलीमीटर से 5 मिलीमीटर मोटाई की गॉज रेंज के साथ कम चौड़ाई वाली एचआर कॉइल पेश की है। इससे देश में प्रतिस्पर्धी कीमत में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता वाली एचआर कॉइल उपलब्ध कराना संभव हुआ है। रणनीतिक रूप से प्रचुर खनिज संसाधनों वाले रायपुर, छत्तीसगढ़ में स्थित संभव स्टील ने कच्चे माल तक पहुंच का लाभ लिया है और सप्लाई चेन की दक्षता बढ़ाई है।
ट्यूब एंड पाइप फेयर एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें दुनियाभर से स्टील उद्योग के अग्रणी ब्रांड एवं पेशेवर हिस्सा लेते हैं। इस आयोजन के पहले संस्करण को मिली जबर्दस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए दूसरा संस्करण प्रतिभागी ब्रांड्स एवं हितधारकों के लिए और भी बड़ा एवं बेहतर हुआ है। कार्यक्रम में संभव के बूथ पर कई तरह के उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है, लाइव डेमन्स्ट्रेशन किया जा रहा है और संवाद सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे प्रतिभागियों को कंपनी की अत्याधुनिक तकनीकों एवं पर्यावरण के अनुकूल प्रक्रियाओं को गहराई से समझने का मौका मिले। यह मेला संभव के लिए उद्योग के विशेषज्ञों, संभावित क्लाइंट्स और सहयोगियों से जुड़ने का बेहतरीन अवसर बनकर सामने आया है। साथ ही इससे संबंधों को मजबूती देने और नए कारोबारी अवसरों का अधिकतम लाभ लेने का भी मौका मिला है।
बैकवर्ड इंटीग्रेटेड सेटअप संभव के परिचालन की सबसे अहम खूबी है। इसके माध्यम से अयस्क की रिफाइनिंग से लेकर फिनिश्ड स्टील प्रोडक्ट बनाने तक की पूरी प्रक्रिया की निगरानी करते हुए बेहतरीन क्राफ्टमैनशिप और गुणवत्ता सुनिश्चित होती है। असल में संभव इकलौती कंपनी है, जिसके पास सिंगल लोकेशन बैकवर्ड इंटीग्रेशन मैन्यूफैक्चरिंग सेटअप है। इस इंटीग्रेटेड एप्रोच से क्वालिटी कंट्रोल बनाए रखना और उच्च घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करना संभव होता है।
संभव कुथरेल, रायपुर में नया संयंत्र खोलते हुए अपने परिचालन का विस्तार करने जा रही है। अगले दो से तीन महीने में नए संयंत्र का उद्घाटन कर लिया जाएगा। 31 एकड़ में बन रहे इस संयंत्र से उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और जीपी (प्री-गैल्वेनाइज्ड) और एसएस (स्टेनलेस स्टील) जैसे स्टील प्रोडक्ट्स समेत नई प्रोडक्ट लाइन तैयार की जाएगी। इससे संभव का पोर्टफोलियो बढ़ेगा और ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। स्टेनलेस स्टील का उत्पादन 90 एकड़ की औद्यागिक भूमि में बसे संभव के सरोरा संयंत्र के परिचालन का महत्वपूर्ण पहलू है।
इस आयोजन और कंपनी के लिए उपलब्ध अवसरों पर संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विकास गोयल ने कहा, ‘इस मेगा फेयर का हिस्सा बनकर हमें खुशी का अनुभव हो रहा है।
संभव की मैन्यूफैक्चरिंग प्रक्रिया को प्रदर्शित करना हमेशा से हमारी विशेषता रही है, जो हमें आगे भी प्रेरित करती रहेगी। ट्यूब एंड पाइप फेयर में हमारी भागीदारी इनोवेशन एवं एक्सीलेंस के माध्यम से स्टील उद्योग को उन्नत बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है। हम अपनी नवीनतम टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने और इस विषय पर विमर्श करने के लिए उत्सुक हैं कि कैसे हमारे उत्पाद एक सतत भविष्य के निर्माण में योगदान दे रहे हैं। संभव में हमारा मानना है कि कुछ भी असंभव नहीं है और इसीलिए हम ‘सब संभव है’ के सिद्धांत पर चलते हैं। यह सिद्धांत हमें सीमाओं से परे जाकर उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित करता है।’
उद्योग से संबंधित मेलों एवं प्रदर्शनियों में हिस्सा लेना संभव की मार्केटिंग रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे कंपनी को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है और साथ ही संभावित ग्राहकों एवं साझेदारों से जुड़ने का भी अवसर मिलता है। एंगेजिंग प्रोडक्ट डिस्प्ले, लाइव डेमन्स्ट्रेशन और संवाद सत्रों के माध्यम से संभव का लक्ष्य अपने इनोवेशन का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना है। ये कार्यक्रम हमें अपनी जानकारियों को साझा करने, ट्रेंड्स पर चर्चा करने और पेशेवरों के साथ साझेदारी के अवसरों को भुनाने का भी मौका प्रदान करते हैं। इससे सुनिश्चित होता है कि कंपनी स्टील उद्योग में अग्रणी बनी रहे।
Created On :   7 Aug 2024 7:41 AM GMT