सफल रहा डब्ल्यूटीओ का मंत्रिस्तरीय सम्मेलन, कई प्रमुख मुद्दों पर बनी सहमति

WTO ministerial conference was successful, agreed on many key issues
सफल रहा डब्ल्यूटीओ का मंत्रिस्तरीय सम्मेलन, कई प्रमुख मुद्दों पर बनी सहमति
जेनेवा सफल रहा डब्ल्यूटीओ का मंत्रिस्तरीय सम्मेलन, कई प्रमुख मुद्दों पर बनी सहमति
हाईलाइट
  • इससे पहले 2017 में ब्यूनस एयर्स में हुआ मंत्रिस्तरीय सम्मेलन असफल साबित हुआ था

डिजिटल डेस्क, जेनेवा। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के 164 सदस्य राष्ट्र पांच दिनों की चर्चा-परिचर्चा के बाद मत्स्य सब्सिडी, ई कॉमर्स, कोविड-19 के टीके पर व्यापार संबंधित बौद्धिक संपदा अधिकार में छूट, खाद्य संकट से निपटने के तरीके और खुद डब्ल्यूटीओ में सुधार से संबंधित समझौतों को लेकर सहमत हुए हैं। डब्ल्यूटीओ ने शुक्रवार को बताया कि सुबह में ही सदस्य राष्ट्र कई प्रमुख मुद्दों को लेकर सहमत हुए। डब्ल्यूटीओ का 12वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन रविवार को शुरू हुआ था और तय कार्यक्रम के अनुसार इसका समापन बुधवार को होना था।

सदस्य राष्ट्रों के आपसी टकराव के कारण सम्मेलन दो दिन और चला और इसका समापन शुक्रवार की सुबह हो पाया। सम्मेलन में अत्यधिक फिशिंग को रोकने के लिए सब्सिडी पर प्रतिबंध लगाने पर भी सहमति बनी। गत दो दशक से यह मुद्दा डब्ल्यूटीओ में चर्चा का विषय रहा था।

नाइजीरिया की पूर्व विदेश एवं वित्त मंत्री न्गोजी ओकोंजो-इवेला अभी डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक हैं। उन्होंने मार्च 2021 में डब्ल्यूटीओ की कमान संभाली है और उनके नेतृत्व में हुआ यह सम्मेलन कई मायनों में सफल माना जा रहा है। इससे पहले 2017 में ब्यूनस एयर्स में हुआ मंत्रिस्तरीय सम्मेलन असफल साबित हुआ था।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   17 Jun 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story