छंटनी: वॉलमार्ट इंडिया ने 56 वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त किया

छंटनी: वॉलमार्ट इंडिया ने 56 वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त किया
हाईलाइट
  • 56 वरिष्ठ अधिकारियों को पद छोड़ने के लिए कहा गया
  • अप्रैल में दूसरे राउंड की छंटनी की रिपोर्ट आधारहीन और गलत है
  • सभी 56 प्रभावित वरिष्ठ अधिकारियों को इनहांस सर्वरेंस लाभ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वॉलमार्ट इंडिया (Walmart india) ने 56 वरिष्ठ अधिकारियों (सीनियर एग्जिक्यूटिव) को अपनी कॉर्पोरेट पुनर्गठन प्रक्रिया के हिस्से के तौर पर पद छोड़ने के लिए कहा है। इसके साथ ही अप्रैल में दूसरे दौर की छंटनी होने की रिपोर्ट है। हाल ही में कंपनी ने ये बयान दिया है। बता दें कि वॉलमार्ट देश में लगभग 28 थोक स्टोर संचालित करती है। 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अधिक कुशलता से कंपनी को संचालित करने के तरीकों की तलाश कर रही है, जिसके लिए उसे कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर की समीक्षा करने की जरूरत है, ताकि यह सही तरह से व्यवस्थित हो।

आउटप्लेसमेंट की सुविधा
एक बयान में वॉलमार्ट इंडिया के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष अय्यर ने कहा, इस समीक्षा के हिस्से के तौर पर कॉर्पोरेट कार्यालय के स्तर पर हमने अपने 56 सहयोगियों को नौकरी से मुक्त कर दिया है। 

राउंड की छंटनी रिपोर्ट
सभी 56 प्रभावित सहयोगियों (वरिष्ठ प्रबंधन में 8 और मध्य/निचले प्रबंधन में 48) को इनहांस सर्वरेंस लाभ व ट्रांजिशन के सहयोग के तौर पर आउटप्लेसमेंट की सुविधा दी गई है। अय्यर ने कहा, प्रेस के एक वर्ग में अप्रैल में दूसरे राउंड की छंटनी की रिपोर्ट आधारहीन और गलत है।

Created On :   14 Jan 2020 8:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story