Share Market: बाजार में लगातार तीन सत्रों की तेजी के बाद लगा ब्रेक, सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 303 अंक टूटा

Share Market: बाजार में लगातार तीन सत्रों की तेजी के बाद लगा ब्रेक, सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 303 अंक टूटा

मुंबई। लगातार तीन सत्रों की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार आज बुधवार को लगभग प्लैट बंद हुए। सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 303 अंक टूटा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 25 अंकों की कमजोरी के साथ 49492 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी फ्लैट 14565 के स्तर पर बंद हुआ।  आज आटो और बैंक शेयरों में तेजी रही तो फार्मा में जोरदार बिकवाली देखने को मिली। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 49,795.19 के हाई जबकि 49,073.85 का लो बनाया।   

बीएसई मिडकैप इंडेक्स दो तिहाई और स्मॉलकैप इंडेक्स एक-तिहाई फीसदी गिरकर बंद हुए। निफ्टी पर 12 प्रमुख इंडेक्स में से 8 हरे निशान में बंद हुए हैं। पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी रही तो आटो इंडेक्स 1 फीसदी के करीब मजबूत हुआ। फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी के करीब गिरावट रही। बैंक, एफएमसीजी, आईटी और मेटल इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए। जबकि, रियल्टी और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।

 निफ्टी 50 इंडेक्स पर 26 शेयर हरे, जबकि 24 शेयरों ने लाल निशान के साथ कारोबार का अंत किया। सेंसेक्स पर 14 शेयरों में तेजी दर्ज की और 16 शेयरों ने निराश किया। बीएसई पर 1,239 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए 1,822 शेयरों में नरमी देखने को मिली। MM में करीब 6 फीसदी और SBI में करीब 5 फीसदी तेजी रही है। वहीं बजाज फाइनेंस और HDFC में 3 फीसदी गिरावट देखने को मिली।

निफ्टी 50 इंडेक्स पर चढ़ने वाले टॉप पांच शेयर

कंपनी का नाम तेजी (फीसदी में) अंतिम भाव
महिंद्रा एंड महिंद्रा 5.66 824 रुपये
भारतीय स्टेट बैंक 4.60 305.95 रुपये
अडानी पोर्ट्स 4.43 533.90 रुपये
इंडियन ऑयल 3.16 101.05 रुपये
एनटीपीसी 2.35 102.50 रुपये


निफ्टी 50 इंडेक्स पर गिरने वाले टॉप पांच शेयर

कंपनी का नाम कमजोरी (फीसदी में) अंतिम भाव
बजाज फाइनेंस 2.94 4,894 रुपये
श्री सीमेंट 2.83 24,650 रुपये
एचडीएफसी 2.75 2,672 रुपये
यूपीएल 2.09 491 रुपये
बजाज फिनसर्व 1.95 8,784.65 रुपये

Created On :   13 Jan 2021 12:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story