विस्तारा 7 नवंबर से दिल्ली-पेरिस के बीच उड़ान सेवा करेगी संचालित

Vistara to operate Delhi-Paris flight service from November 7
विस्तारा 7 नवंबर से दिल्ली-पेरिस के बीच उड़ान सेवा करेगी संचालित
उड़ान विस्तारा 7 नवंबर से दिल्ली-पेरिस के बीच उड़ान सेवा करेगी संचालित
हाईलाइट
  • विस्तारा 7 नवंबर से दिल्ली-पेरिस के बीच उड़ान सेवा करेगी संचालित

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। फुल सर्विस कैरियर विस्तारा 7 नवंबर से दिल्ली से पेरिस के चार्ल्स डी गॉल सिरपोर्ट के बीच एक विशेष नॉन-स्टॉप उड़ान संचालित करेगी।

एयरलाइन इन उड़ानों को भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय ट्रांसपोर्ट बबल समझौते के हिस्से के रूप में संचालित करेगी।

एयरलाइन दोनों शहरों के बीच सप्ताह में दो बार बुधवार और रविवार को उड़ान भरेगी।

विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेस्ली थंग ने कहा, हम पेरिस के लिए उड़ानें शुरू करते हुए बहुत खुश हैं, यह एक ऐसा कदम जो हमारे वैश्विक नेटवर्क को बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दशार्ता है।

उन्होंने कहा, ये उड़ानें हमें यूरोप में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने और दुनिया के सामने भारत की बेहतरीन फुल कैरियर सर्विस पेश करने का मौका देती हैं।

एयरलाइन के अनुसार, दिल्ली-पेरिस मार्ग पर विस्तारा का बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान सेवा प्रदान करेगा।

 

(आईएएनएस)।

Created On :   23 Sept 2021 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story