Closing Bell: सेंसेक्स 165 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,100 के निचे बंद
- निफ्टी 51.60 अंक या 0.43% की गिरावट के साथ 12086.40 पर बंद
- सेंसेक्स 164.18 अंक या 0.40% नीचे गिरकर 41141.85 पर बंद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजारों में कारोबारी सप्ताह के पांचवें व आखिरी दिन आज शुक्रवार को गिरावट रही। सेंसेक्स 164.18 अंक या 0.40% नीचे गिरकर 41141.85 पर और निफ्टी 51.60 अंक या 0.43% की गिरावट के साथ 12086.40 पर बंद हुआ है। लगभग 1199 शेयरों में तेजी, 1265 शेयरों में गिरावट आई है और 165 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इन शेयरों में रही गिरावट
निफ्टी पर आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट रही। जबकि ज़ी एंटरटेनमेंट, एनटीपीसी, कोल इंडिया, ओएनजीसी और यूपीएल के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हुआ।
वहीं सेक्टरों में ऑटो, एनर्जी और इन्फ्रा में गिरावट रही। जबकि फार्मा, आईटी, मेटल और एफएमसीजी में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमश: 0.4 प्रतिशत और 0.7 प्रतिशत की तेजी आई।
Created On :   7 Feb 2020 9:38 AM IST