Share market: सेंसेक्स में 314 अंकों की तेजी, निफ्टी 12,870 के पार बंद हुआ

Share market: सेंसेक्स में 314 अंकों की तेजी, निफ्टी 12,870 के पार बंद हुआ
हाईलाइट
  • निफ्टी 93.90 अंक या 0.73% की बढ़त के साथ 12
  • 874.20 पर बंद
  • सेंसेक्स 314.73 अंक या 0.72% की तेजी के साथ 43
  • 952.71 पर बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को तेजी रही। सेंसेक्स 314.73 अंक या 0.72% की तेजी के साथ 43,952.71 पर और निफ्टी 93.90 अंक या 0.73% की बढ़त के साथ 12,874.20 पर बंद हुआ। लगभग 1443 शेयरों में तेजी, 1181 शेयरों में गिरावट आई और 146 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

निफ्टी पर टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई और अदानी पोर्ट्स में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि बीपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, आईओसी और डॉ रेड्डीज लैब्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मेटल और निफ्टी बैंक के सूचकांकों में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। एनर्जी, फार्मा और आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। 

Created On :   17 Nov 2020 8:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story