Opening Bell: सेंसेक्स 90 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,650 के नीचे
- निफ्टी 17.20 अंक या 0.15% की गिरावट के साथ 11644.70 पर
- सेंसेक्स 89.46 अंक या 0.23% नीचे गिरकर 39646.07 पर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजारों में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को गिरावट का रुख है। सेंसेक्स 89.46 अंक या 0.23% नीचे गिरकर 39646.07 पर और निफ्टी 17.20 अंक या 0.15% की गिरावट के साथ 11644.70 पर खुला है। लगभग 354 शेयरों में तेजी, 352 शेयरों में गिरावट और 43 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इन शेयरों में गिरावट
आईओसी, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, एचयूएल, बीपीसीएल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस इंडेक्स में प्रमुख लाभार्थियों में से हैं। जबकि आईटीसी, एचडीएफसी, पावर ग्रिड और आरआईएल में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
यह खबर भी पढ़ें - सेंसेक्स 130 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,100 के नीचे पहुंचा
31 पैसे कमजोर होकर 71.63 के स्तर पर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 31 पैसे की कमजोरी के साथ 71.63 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 71.34 के स्तर पर बंद हुआ था।
यह खबर भी पढ़ें - सेंसेक्स 230 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 12100 के पार
गिरावट में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले शनिवार को सेंसेक्स 987.96 अंकों की भारी गिरावट के साथ 39735.53 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 300.25 अंकों की गिरावट के साथ 11661.85 पर बंद हुआ था। बजट के कारण शेयर बाजार में शनिवार को ट्रेडिंग हुई थी। इससे पहले 2015 में भी बजट के दिन शनिवार होने के बावजूद बीएसई पर ट्रेडिंग हुई थी। सामान्य तौर पर शनिवार-रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है।
Created On :   3 Feb 2020 9:30 AM IST