Share Market: RBI के फैसलों से बाजार में उछाल, सेंसेक्स 45,079 के नए हाई पर बंद, निफ्टी भी अपने उच्चतम पर
- निफ्टी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 13258.55 के स्तर पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 1.00 फीसदी की तेजी के साथ 45079.55 के स्तर पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। RBI की दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजों से बाजार में उछाल दर्ज किया गया है। RBI ने बढ़ती खुदरा महंगाई को देखते हुए मुख्य ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। लिहाजा रेपो रेट 4 फीसदी पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर बरकरार है। इस फैसले से सेंसेक्स 446.90 अंकों की मजबूती के साथ 45,079.55 के नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 126.6 अंकों की बढ़त के साथ 13,258.55 के नए स्तर पर बंद हुआ। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा 4.2 फीसदी की तेजी आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में रही। वहीं सबसे ज्यादा 0.86 फीसदी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर टूटा।
शक्तिकांत दास ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं
केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मौद्रिक नीति समिति द्वारा लिए गए फैसलों की घोषणा की। आरबीआई ने रेपो रेट चार फीसदी पर स्थिर रखी है। रिवर्स रेपो रेट और बैंक रेट में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। पूरे वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ -7.5 फीसदी रह सकती है। आरबीआई ने अगली तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 0.10 फीसदी कर दिया है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति तीसरी तिमाही में 6.8 फीसदी और चौथी तिमाही में 5.8 फीसदी रहने का अनुमान है।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज हिंडाल्को, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक और अडाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एचडीएफसी लाइफ, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, बीपीसीएल और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें बैंक, आईटी, प्राइवेट बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, फार्मा, मीडिया, रियल्टी, ऑटो और मेटल शामिल हैं।
पिछले सप्ताह शेयर बाजार में साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 267.47 अंक यानी 0.61 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त के साथ 44,149.72 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109.90 अंक यानी 0.85 फीसदी उछलकर 12,968.95 अंक पर पहुंच गया। मालूम हो कि सूचकांक ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।
Created On :   4 Dec 2020 12:36 PM GMT