Share Market: शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 437 अंक उछला, रियल्टी इंडेक्स ने चार फीसदी की छलांग लगाई

Share Market: शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 437 अंक उछला, रियल्टी इंडेक्स ने चार फीसदी की छलांग लगाई
हाईलाइट
  • निफ्टी 135 अंकों की बढ़त के साथ 13601 के स्तर पर बंद हुआ
  • मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में बढ़त
  • सेंसेक्स करीब 437 अंकों की तेजी के साथ 46
  • 444.18 के स्तर पर बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स करीब 437 अंकों की तेजी के साथ 46,444.18 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 135 अंकों की बढ़त के साथ 13601 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स ने ढाई-ढाई फीसदी तक की छलांग लगाई। 

निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। रियल्टी इंडेक्स ने चार फीसदी की छलांग लगाई, जबकि मीडिया इंडेक्स सवा तीन फीसदी तक मजबूत हुआ। आईटी और पीएसयू बैंक इंडेक्स ने दो-दो फीसदी तक की बढ़त हासिल की। निफ्टी 50 इंडेक्स पर 42 शेयर हरे, जबकि आठ शेयरों ने लाल निशान के साथ कारोबार का अंत किया। 

एचयूएल और इंफोसिस आज के टॉप गेनर्स रहे। वहीं, टाइटन और पावरग्रिड में कमजोरी रही। रियल्टी इंडेक्स पर गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों ने 8 फीसदी की छलांग लगाई। मीडिया इंडेक्स पर डिश टीवी के शेयरों ने 11.5 फीसदी तक की बढ़त हासिल की। वहीं सेंसेक्स पर 27 शेयरों में तेजी दर्ज की और केवल तीन ही शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।  बीएसई पर 2,297 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 649 शेयरों में नरमी देखने को मिली। 

 

निफ्टी पर चढ़ने वाले टॉप पांच शेयर

कंपनी का नाम तेजी (फीसदी में) अंतिम भाव
विप्रो 5.70 384.95 रुपये
सिप्ला 3.76 824.90 रुपये
टाटा स्टील 3.40 621.80 रुपये
टाटा मोटर्स 2.76 169.50 रुपये
हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.68 2,373 रुपये


निफ्टी पर गिरने वाले टॉप पांच शेयर

कंपनी का नाम कमजोरी (फीसदी में) अंतिम भाव
हीरो मोटोकॉर्प 0.95 3,020 रुपये
डिविज लैब्स 0.70 3,695 रुपये
टाइटन कंपनी 0.52 1,491 रुपये
एनटीपीसी 0.15 98.75 रुपये
पावर ग्रिड 0.11 190.10 रुपये

Created On :   23 Dec 2020 12:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story